IIT Hyderabad: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने R&D इनोवेशन फेयर इन्वेंटिव 2024 का उद्घाटन किया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी हैदराबाद द्वारा आयोजित आर एंड डी इनोवेशन फेयर InvenTiv के दूसरे संस्करण का आज उद्घाटन किया।
Abhay Pratap Singh | January 19, 2024 | 04:42 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 19 जनवरी को आईआईटी हैदराबाद द्वारा आर एंड डी इनोवेशन फेयर इन्वेंटिंव-2024 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। इस दौरान मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव संजय मूर्ति व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख और उद्योग जगत के नेता इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “आईआईटी हैदराबाद में इन्वेंटिव 2024 साइंस, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री के क्षेत्र में प्रभावशाली और दूरदर्शी लोगों की एक महत्वपूर्ण सभा का प्रतीक है। आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को साकार करने में शिक्षा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है।"
मंत्री ने आगे कहा, “यह आयोजन शिक्षा जगत और उद्योग के लिए केवल एक मीटिंग स्थल नहीं है। यह एक पावरहाउस है, जो आर्थिक विकास व रोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के कल्चर का भी पालन भी करता है। मुझे विश्वास है कि यह पहल नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी और हमें एक उज्जवल और अधिक समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएगी।”
Also read यूजीसी ने छात्र शिकायत निवारण लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने वाले 421 विश्वविद्यालयों की सूची जारी की
इन्वेंटिव-2024 के महत्व को बताते हुए डायरेक्टर प्रो. बी.एस. मूर्ति, निदेशक ने कहा, “आईआईटी हैदराबाद को वार्षिक आर एंड डी इनोवेशन फेस्ट इन्वेंटिव-2024 के उद्घाटन की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह आयोजन क्रिएटिविटी, बुद्धिमत्ता और नवाचार का उत्सव है। इन्वेंटिव कार्यक्रम इनोवेशन प्रतिभा का पर्याय बन गया है।”
अपने संबोधन में प्रो. मूर्ति ने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री और एकेडमिक सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए इन्वेंटिव-2024 के लिए खुशी व्यक्त की। उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों के शोधकर्ताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने व साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रगति में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करने को लेकर आईआईटी हैदराबाद की भूमिका पर प्रकाश डाला।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें