सीबीएसई ने विद्यालयों को निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड स्पष्ट छपाई और विद्यालय की मुहर एवं हस्ताक्षर के साथ ही मुद्रित किए जाएं। इन विवरणों के बिना एडमिट कार्ड अमान्य माने जाएंगे।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं राज्य भर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं में परीक्षा देने वाले छात्र अब विषयवार परीक्षा तिथियों और समय की जांच कर सकते हैं और योजनाबद्ध तरीके से अपनी अंतिम तैयारी शुरू कर सकते हैं।
सीजीएसओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा के दौरान में शासन द्वारा यदि कोई अवकाश अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत् कार्यक्रमानुसार होंगी। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, आवश्यक होने पर तिथि एवं समय में परिवर्तन कर सकता है।
आरबीएसई विद्यार्थियों के लिए अपनी परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। नए प्रस्तावित नियमों के तहत, फेल होने वाले विद्यार्थियों को ऑटोमैटिकली अगली कक्षा में प्रमोट करने की व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।