Bihar B.Ed Admission 2025: बिहार बीएड एडमिशन राउंड 1 के लिए सीट कंफर्मेशन शुल्क भुगतान का कल आखिरी दिन

Saurabh Pandey | July 14, 2025 | 05:16 PM IST | 1 min read

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) 2025 का परिणाम 9 जून 2025 को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद, एलएनएमयू बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है।

एलएनएमयू बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एलएनएमयू बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) , बिहार की तरफ से सरकारी और निजी संस्थानों में बीएड प्रवेश के लिए पहले राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग चल रही है। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए काउंसलिंग में ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क भुगतान, दस्तावेज सत्यापन, विकल्प भरना और सीट आवंटन शामिल है

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों द्वारा कॉलेज/संस्थानों के विकल्प भरने और वरीयता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की समय-सीमा16 जून से 29 जून तक निर्धारित थी।

बिहार बीएड काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीट कंफर्मेशन शुल्क 3000 रुपये का भुगतान कल यानी 15 जुलाई तक कर सकते हैं। संबंधित कॉलेज/संस्थान में पेपर सत्यापन और पहले राउंड का प्रवेश 16 जुलाई तक चलेगा।

Bihar BEd. CET 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

  • बिहार बी.एड. सीईटी मार्कशीट
  • बिहार बी.एड. कॉल/काउंसलिंग लेटर
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  • पहचान पत्र
  • जाति, निवास और निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Also read BHU PG 2025 Counselling: बीएचयू पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट bhucuetpg.samarth.edu.in पर जारी

विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि यदि एक बार किसी अभ्यर्थी को कोई महाविद्यालय आवंटित हो गया है, तो उन्हें आगे की काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को एक या सभी विश्वविद्यालयों से कम से कम 3 कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications