AILET 2025 मेरिट सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे, जिन्होंने AILET काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कराया था और AILET 2025 प्रवेश मानदंडों को पूरा करते थे। आईलेट परिणाम जारी होने के बाद आईलेट मेरिट सूची 2025 बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए तीन राउंड में जारी की जाएगी।
देसूरी नाल के पास सड़क हादसे में मृतक छात्राओं की पहचान प्रीति (12), आरती (13) और अनीता (14) के रूप में की गई है।