IB ACIO Recruitment 2025 Notification: आईबी एसीआईओ भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 19 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

आईबी एसीआईओ पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान स्तर 7 के मुताबिक 44,900-1,42,400 रुपये + स्वीकार्य केंद्रीय सरकार के भत्ते भी मिलेंगे।

आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 14, 2025 | 06:42 PM IST

नई दिल्ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने गृह मंत्रालय में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II कार्यकारी के लगभग 3,717 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना जारी होने के बाद इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आईबी एसीआईओ भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2025 है।

IB Recruitment 2025 Notification: आयुसीमा

आईबी एसीआईओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

IB Recruitment 2025: कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या

  • अनारक्षित - 1,537 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 442 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 946 पद
  • अनुसूचित जाति - 566 पद
  • अनुसूचित जनजाति - 226 पद
  • कुल 3,717 पद

IB ACIO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होगा। सभी उम्मीदवारों को 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के पुरुष उम्मीदवारों को अतिरिक्त भर्ती शुल्क देना होगा, जिससे कुल देय राशि 650/- रुपये हो जाएगी

IB ACIO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, इस पद के लिए कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है।

Also read AIIMS CRE 2025: एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम के तहत 2300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 31 जुलाई तक करें आवेदन

IB ACIO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

आईबी एसीआईओ भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रत्येक चरण उम्मीदवारों के विभिन्न कौशलों का आंकलन करने के लिए डिजाइन किया गया है।

चरण 1: लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)

चरण 2: वर्णनात्मक प्रश्नपत्र (निबंध और संक्षिप्त लेखन)

चरण 3: व्यक्तिगत साक्षात्कार

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications