एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 25 अगस्त और 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | July 14, 2025 | 11:49 AM IST
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नोटिस संख्या-278/2025 के तहत कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 (CRE 2025) के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर 31 जुलाई तक एम्स सीआरई 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एम्स सामान्य भर्ती परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू है। सामान्य व ओबीसी वर्ग के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 3,000 रुपए तथा एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 2,400 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
नोटिस के अनुसार, एम्स सीआरई 2025 परीक्षा में बैठने के लिए स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र की स्थिति 7 अगस्त को उपलब्ध करा दी जाएगी। एम्स में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती हेतु प्रत्येक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।
एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 के माध्यम से 2300 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा। एम्स सीआरई भर्ती 2025 के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 25 अगस्त और 26 अगस्त को आयोजित की जाएगी। सीबीटी में सफल कैंडिडेट ही स्किल टेस्ट में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
सीआरई 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड और 7 दिन पहले सिटी स्लिप जारी की जाएगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर एम्स सीआरई नोटिफिकेशन 2025 जांचने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों की सहायता से एम्स सीआरई 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: