बीएचयू पीजी आवंटन तीन मानदंडों पर आधारित होते हैं - सीट की उपलब्धता, कार्यक्रम के लिए विशिष्ट मेरिट सूची, और सामाजिक श्रेणी (यूआर, ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस आदि)।
Saurabh Pandey | July 14, 2025 | 04:22 PM IST
नई दिल्ली : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश के लिए पहले राउंड के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है। बीएचयू पीजी एडमिशन काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhucuetpg.samarth.edu.in के माध्यम से अपना आवंटन चेक कर सकते हैं।
बीएचयू समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2025 है। विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग बीएचयू के संयुक्त सीट आवंटन कार्यक्रम (सीएपी पीजी) के माध्यम से की जा रही है।
सभी पीजी कार्यक्रमों के लिए बीएचयू पीजी सीट आवंटन 2025 रिजल्ट पूरी तरह से सीयूईटी पीजी अंकों के आधार पर किए जाएंगे, सिर्फ प्रैक्टिकल-आधारित पाठ्यक्रमों, समूह-चर्चा-व्यक्तिगत साक्षात्कार और खेल कोटा आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर।
बीएचयू ने संयुक्त मेरिट सूची (सीएमएल) में सभी बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए आवंटन सूची तैयार की है। हालांकि, कार्यक्रम-वार मेरिट सूची (पीएमएल) में कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता के आधार पर उस कार्यक्रम के छात्रों को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। मोटे तौर पर,
बीएचयू पीजी आवंटन तीन मानदंडों पर आधारित होते हैं - सीट की उपलब्धता, कार्यक्रम के लिए विशिष्ट मेरिट सूची, और सामाजिक श्रेणी (यूआर, ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस आदि)।
Also read UGC NET Result 2025 Live: यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा? फाइनल आंसर की, पासिंग मार्क्स जानें
जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए बीएचयू के निर्देशों के अनुसार दस्तावेज सत्यापन और शुल्क भुगतान पूरा करना होगा। जिन उम्मीदवारों को इस राउंड में सीट आवंटित नहीं की गई है, वे बाद के राउंड में भाग ले सकते हैं, जिसमें राउंड 2 18 जुलाई, 2025, राउंड 3 29 जुलाई, 2025 और राउंड 4 1 अगस्त, 2025 को निर्धारित है।