Live

JEECUP Counselling 2025 Live: यूपी पॉलिटेक्निक जीकप काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल, सीट आवंटन रिजल्ट, शुल्क जानें

जीकप काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 9 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 12 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा।

अन्य राज्यों के अभ्यर्थी JEECUP या UPJEE काउंसलिंग के चौथे राउंड में भाग ले सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
अन्य राज्यों के अभ्यर्थी JEECUP या UPJEE काउंसलिंग के चौथे राउंड में भाग ले सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 7, 2025 | 07:02 PM IST

नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 3 जुलाई को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने UPJEE पॉलिटेक्निक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण किया था और अपने विकल्प भरे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 काउंसलिंग के तहत जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है और वे उसे छोड़ना चाहते हैं, उनके पास आज यानी 8 जुलाई तक समय है।

JEECUP Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

जीकप काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 9 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 12 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण के ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प का चयन, तथा लॉगिन के माध्यम से सिक्योरिटी + काउंसलिंग शुल्क 13 जुलाई से 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।

यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन जिला सहायता केंद्रों पर किया जाएगा। दूसरे राउंड में प्रवेशित सीट वापसी 17 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं।

Also read JEECUP Counselling 2025: जीकप काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जून से पांच चरणों में शुरू होगी, विस्तृत कार्यक्रम जल्द

JEECUP Counselling 2025: सीट आवंटन डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, JEECUP राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2025 चेक करें और उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करें।

यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है।

July 7, 2025 | 07:02 PM IST

यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग कैसे होती है?

यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। जीकप काउंसलिंग की तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती हैं। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा (जीकप) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार जीकप 2025 काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। प्राधिकरण जीकप सीट आवंटन 2025 की घोषणा jeecup.admissions.nic.in पर करेगा।

July 7, 2025 | 06:32 PM IST

यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग फीस कितनी होती है?

यदि अभ्यर्थी फ्रीज विकल्प चुनता है तो उसे 3000 रुपये सीट स्वीकृति शुल्क तथा 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा कराने होंगे। फ्लोट विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए जिले में स्थित हेल्प सेंटर पर जाना होगा।

July 7, 2025 | 05:55 PM IST

JEECUP Counselling 2025: जीकप काउंसलिंग प्रक्रिया

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पहले तीन राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए आयोजित की जा रही है। अन्य राज्यों के उम्मीदवार काउंसलिंग के चौथे राउंड से भाग लेने के पात्र होंगे। इस राउंड का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है।

July 7, 2025 | 04:45 PM IST

JEECUP Counselling 2025: एडमिशन विड्रॉल

जीकप काउंसलिंग राउंड 1 में आंटित सीट अगर आप छोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 8 जुलाई तक समय दिया गया है। उम्मीदवार 8 जुलाई को अपनी सीट से एडमिशन विड्रॉल कर सकते हैं।

July 7, 2025 | 04:08 PM IST

JEECUP Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग दस्तावेज सत्यापन

यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए, जिन उम्मीदवारों ने अपनी सीटें फ्रीज कर ली हैं, उनके लिए दस्तावेज सत्यापन 4 जुलाई से 7 जुलाई, 2025 तक जिला सहायता केंद्रों पर होगा। इसके अतिरिक्त, जिन उम्मीदवारों को प्रवेश मिल चुका है और वे अपनी सीटें वापस लेना चाहते हैं, उनके पास 8 जुलाई, 2025 तक अवसर है।

July 7, 2025 | 03:16 PM IST

JEECUP Cunselling 2025: 5 राउंड में होगी काउंसलिंग

जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया पांच राउंड में आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग जेईई मेन और जेईई एडवांस में उम्मीदवार की रैंक, उनके द्वारा चुनी गई प्राथमिकताओं और सीटों की उपलब्धता पर आधारित होती है।

July 7, 2025 | 02:47 PM IST

JEECUP Counselling 2025: राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट

जीकप काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 9 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 12 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा।

July 7, 2025 | 01:52 PM IST

पॉलिटेक्निक काउंसलिंग में कितने राउंड होते हैं?

पहले चरण की एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 9 जुलाई से 17 जुलाई तक एवं तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी।

July 7, 2025 | 01:40 PM IST

​JEECUP Counselling 2025 Live: राउंड 2 दस्तावेज सत्यापन

यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन जिला सहायता केंद्रों पर किया जाएगा। दूसरे राउंड में प्रवेशित सीट वापसी 17 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं।

July 7, 2025 | 01:03 PM IST

JEECUP Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

जीकप काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 9 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 12 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण के ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प का चयन, तथा लॉगिन के माध्यम से सिक्योरिटी + काउंसलिंग शुल्क 13 जुलाई से 15 जुलाई  तक जमा कर सकते हैं।

July 7, 2025 | 12:44 PM IST

JEECUP Counselling 2025 Live: आवंटित सीट छोड़ने का आखिरी दिन

यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 काउंसलिंग के तहत जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है और वे उसे छोड़ना चाहते हैं, उनके पास आज यानी 8 जुलाई तक समय है।

July 7, 2025 | 12:40 PM IST

JEECUP Counselling 2025 Live: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 काउंसलिंग

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की तरफ से यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 3 जुलाई को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने UPJEE पॉलिटेक्निक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण किया था और अपने विकल्प भरे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications