JEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

आईआईटी कानपुर ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2025 का पाठ्यक्रम घोषित कर दिया है।

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | December 28, 2024 | 04:27 PM IST

नई दिल्ली: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। एनआईआरएफ रैंकिंग में इंजीनियरिंग के लिए तीसरे स्थान पर रहने वाला आईआईटी बॉम्बे ज्यादातर छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है। आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? इस लेख में इसकी जानकारी दी गई है।

आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड में आवश्यक अंक शाखा, श्रेणी, परीक्षा के कठिनाई स्तर, आवेदकों की संख्या और सीटों जैसे कई कारकों पर निर्भर करते हैं। आईआईटी में प्रवेश जेईई एडवांस्ड में प्राप्त रैंक के आधार पर होता है।

JEE Advanced 2025 Paper: पसंदीदा शाखा

कंप्यूटर साइंस में प्रवेश के लिए छात्रों को जेईई एडवांस्ड में 360 में से लगभग 320+ अंक लाने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं, ईईई, सिविल और मैकेनिकल जैसी शाखाओं के लिए लगभग 250-300 मार्क्स हासिल करना जरूरी है।

जेईई एडवांस्ड कटऑफ हर साल बदलता रहता है। आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) सबसे पसंदीदा शाखाओं में से एक है क्योंकि यह अच्छा पाठ्यक्रम, उच्च भुगतान वाले प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता है।

JEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे पात्रता

एक अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए लगातार 2 वर्षों में 2 बार प्रयास कर सकता है। जेईई एडवांस्ड के 3 प्रयास मानदंड को हटा दिया गया है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की कुल संख्या अब दो है।

पात्र होने के लिए, छात्रों को जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड दोनों परीक्षा देनी और पास करनी होती है। परिणाम आने के बाद जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करें और पहली पसंद के रूप में आईआईटी बॉम्बे चुनें।

आईआईटी बॉम्बे में प्रवेश के लिए चयन छात्र द्वारा भरे गए विकल्प, जेईई एडवांस्ड स्कोर और श्रेणी के आधार पर किया जाता है। आईआईटी ने jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2025 का सिलेबस भी घोषित कर दिया है।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced 2025 Date: अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक

आईआईटी में प्रवेश पाने और जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक सामान्य श्रेणी के लिए 35%, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए 31.5% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 17.5% हैं।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा इंजीनियरिंग, विज्ञान और आर्किटेक्चर जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं।

JEE Advanced 2025 Exam Date: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड कटऑफ

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ की जांच कर सकते हैं-

कोर्स का नाम

सीट प्रकार

ओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग

ओपन

1

68

केमिकल इंजीनियरिंग

ओपन

650

2507

सिविल इंजीनियरिंग

ओपन

2244

3986

एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग

ओपन

3424

4716

केमिस्ट्री

ओपन

5268

6969

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced 2024 Marks vs Rank: सामान्य वर्ग के लिए कितने अंक चाहिए?

आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में सामान्य श्रेणी के लिए कितने अंक चाहिए? इसके बारे में उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी देख सकते हैं-

कोर्स का नामक्लोजिंग रैंकमार्क्स
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)2388200+
बीएस इन मैथेमैटिक्स (4 ईयर्स, बैचलर ऑफ साइंस)1191220+
केमिकल इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)2507200+
केमिस्ट्री (4 इयर्स, बैचलर ऑफ साइंस)6969160+
सिविल इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)3986180+
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)68301+
इकोनॉमिक्स (4 इयर्स, बैचलर ऑफ साइंस)2282200+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)464250+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (5 इयर्स, बैचलर एंड मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी)934230+
एनर्जी इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)2557200+
इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)1532220+
एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)4716180+
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशंस रिसर्च (4 ईयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)1726210+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 इयर्स, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)1685212+
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एंड मैटेरियल्स साइंस (4 ईयर, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)4175178+

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications