Abhay Pratap Singh | August 22, 2025 | 06:23 PM IST | 2 mins read
यूसीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 में सफल कैंडिडेट ही सीएसई मुख्य परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के पात्र हैं।
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 (CSE Mains 2025) के लिए आज यानी 22 अगस्त को पहले दिन निबंध पेपर की परीक्षा सफलतापूर्वक एक पाली में समाप्त करा ली गई है। यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 22 अगस्त की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई थी।
यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 शेष तिथियों में 23, 24, 30 और 31 अगस्त को प्रत्येक दिन दो पालियों में तीन-तीन घंटे की अवधि में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे कराई जाएगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है।
यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स 2025 का आयोजन कुल 9 पेपरों के लिए किया जा रहा है। यूसीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 में सफल कैंडिडेट ही सीएसई मुख्य परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के पात्र हैं। परीक्षार्थियों को यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य है।
सीएसई मेन्स 2025 एग्जाम एनालिसिस प्रत्येक शिफ्ट की परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों की प्रतिक्रिया और कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी विश्लेषण के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 का आयोजन देश भर के 24 केंद्रों पर किया जा रहा है। यूपीएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 979 पदों को भरेगा।
यूपीएससी सीएसई मेन्स 22 अगस्त परीक्षा एनालिसिस के अनुसार, करियर्स360 से बातचीत में कई यूपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि निबंध पेपर पिछले साल की तुलना में आसान और अपेक्षाकृत मध्यम था। एक उम्मीदवार ने बताया कि निबंध पेपर में अधिकतर दार्शनिक प्रश्न थे, जिसमें तर्कों और उद्धरणों को शामिल करने जैसे प्रश्न पूछे गए थे।
सीएसई मेन्स 2025 समाप्त होने के बाद आयोग परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी करेगा। कैंडिडेट सीएसई मेन्स 2025 आंसर की की सहायता से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 एग्जाम आयोग द्वारा आज से शुरू कर दिया गया है। परीक्षा तिथि, समय सारिणी, एडमिट कार्ड, प्रश्न पत्र पैटर्न, अंकन योजना, पाठ्यक्रम, पिछले वर्षों के प्रश्न और कट-ऑफ ट्रेंड पर अपडेट के लिए Careers360 पर बने रहें।
यूपीएससी मेन्स 2025 समय सारिणी नीचे दी गई है:
तिथियां | कार्यक्रम |
---|---|
22 अगस्त, 2025 | पेपर 1 |
23 अगस्त, 2025 | सामान्य अध्ययन के लिए पेपर 2 और 3 |
24 अगस्त, 2025 | सामान्य अध्ययन के लिए पेपर 4 और 5 |
30 अगस्त, 2025 | भाषा पेपर |
31 अगस्त, 2025 | वैकल्पिक विषय के प्रश्नपत्र |
करियर्स360 से बातचीत के दौरान यूपीएससी अभ्यर्थियों ने बताया कि, निबंध पेपर पिछले साल की तुलना में आसान और अपेक्षाकृत मध्यम था।
IAS का पूरा नाम भारतीय प्रशासनिक सेवा है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 23 अगस्त को दो पालियों में UPSC CSE Main 2025 के पेपर 2 का आयोजन करेगा।
यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in है।
यूपीएससी सीएसई मेन्स 2025 का आयोजन कुल 9 पेपरों के लिए 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को किया जा रहा है।