BSF Constable Recruitment 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन के 3,588 पदों के लिए कल तक करें आवेदन, पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | August 22, 2025 | 02:15 PM IST | 2 mins read

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2025 के तहत चयनित कैंडिडेट को वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से कल यानी 23 अगस्त को कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) 2025 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

  1. बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत बढ़ई/ प्लम्बर/ पेंटर/ इलेक्ट्रीशियन/ पंप ऑपरेटर/ अपहोल्स्टर ट्रेडों के लिए आवेदक कक्षा 10वीं पास हो। साथ ही, आईटीआई से संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।

  2. कांस्टेबल मोची/ दर्जी/ धोबी/ नाई/ सफाईकर्मी और खोजी/सायसी के पदों के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष पास हो। वहीं, भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित संबंधित ट्रेड में ट्रेड परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

  3. कांस्टेबल रसोइया/ जलवाहक और वेटर के पदों के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास हो। एनएसक्यूएफ स्तर-1 राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से खाद्य उत्पादन या रसोई का कोर्स किया हो।

Also readSSC OTR Edit Window: एसएससी ओटीआर एडिट विंडो आज से ssc.gov.in पर खुली, अंतिम तिथि 31 अगस्त

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन (मेल-फीमेल) भर्ती 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडडिट को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नोटिस में कहा गया कि, मैट्रिकुलेशन/माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र या समकक्ष प्रमाण पत्र में दर्ज जन्मतिथि को ही बीएसएफ द्वारा आयु निर्धारण के लिए स्वीकार किया जाएगा।

अनारक्षित (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। रिजर्व कैटेगरी को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। बीएसएफ में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,588 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 3406 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

BSF Constable Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, कांस्टेबल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने के लिए पंजीकरण करें और लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications