IIT GATE 2026 Brochure: गेट इन्फॉर्मेशन ब्रोशर gate2026.iitg.ac.in पर जारी; रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से, जानें फीस

Santosh Kumar | August 22, 2025 | 12:22 PM IST | 2 mins read

आईआईटी गेट एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में जारी किया जाएगा जबकि परिणाम 19 मार्च 2026 को आईआईटी गुवाहाटी द्वारा घोषित किया जाएगा।

गेट 2026 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
गेट 2026 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जारी कर दिया है। गेट 2026 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी, और बिना लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है।

लेट फीस के साथ आवेदन 6 अक्टूबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। गेट 2026 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिसमें इंजीनियरिंग साइंसेज (एक्सई) में एक नया सेक्शनल पेपर "एनर्जी साइंस" (एक्सई-आई) शामिल किया गया है।

गेट 2026 आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करना होगा और यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा।

IIT GATE 2026 Registration: आवेदन शुल्क

इसके बाद, उन्हें व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी, एक या दो पेपर चुनने होंगे और पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनना होगा। उम्मीदवारों को हालिया तस्वीर, हस्ताक्षर, पहचान पत्र और पात्रता संबंधी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। सामान्य/ओबीसी पुरुष और अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रति पेपर शुल्क 2000 रुपये है। महिला, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए प्रति पेपर शुल्क 1000 रुपये है।

Also readGATE 2026 Exam: गेट एनर्जी साइंस सैंपल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र जारी, 25 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

GATE 2026 Application: गेट 2026 में 30 टेस्ट पेपर

विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने पर 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। गेट 2026 में 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), बहुविकल्पीय प्रश्न (एमएसक्यू), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे।

परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी और कुल अंक 100 होंगे। एमसीक्यू में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन लागू होगा, जबकि एनएटी और एमएसक्यू में नहीं। गेट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क के 25 सितंबर तक होगा।

इसके बाद 6 अक्टूबर 2025 तक विलंब शुल्क लिया जाएगा। गेट 2026 एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में जारी किया जाएगा। जबकि रिजल्ट 19 मार्च 2026 तक जारी किया जाएगा। आईआईटी गेट के स्कोर तीन साल तक मान्य होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications