JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए सामान्य श्रेणी को 35%, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस को 31.5% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 17.5% अंक चाहिए।

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | December 18, 2024 | 10:18 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई, 2025 को दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) के लिए आयोजित की जाएगी। देश के शीर्ष आईआईटी संस्थानों जैसे आईआईटी दिल्ली में प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना हर छात्र का सपना होता है। उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पाने के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने अंक चाहिए। इस लेख में आईआईटी दिल्ली कटऑफ और पात्रता के बारे में जानकारी दी गई है।

बीटेक सीएसई ब्रांच में सीट पाने के लिए उम्मीदवार को जेईई एडवांस्ड एआईआर लिस्ट में टॉप 120 में होना चाहिए। इसका मतलब है कि एआईआर रैंक 1 से 120 पाने के लिए उम्मीदवार को परीक्षा में कुल 360 में से 250-290 अंक लाने होंगे।

बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) प्रोग्राम के लिए, जेईई एडवांस्ड के पहले राउंड की क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी में 4108 थी। आईआईटी दिल्ली अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांस्ड 2025 की कटऑफ जारी करेगा।

JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली पात्रता

एक अभ्यर्थी 3 वर्षों में 3 बार आईआईटी दिल्ली में जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए प्रयास कर सकता है, बशर्ते उसने 2023, 2024 या 2025 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।

आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पाने के लिए, अभ्यर्थियों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए, तथा कुल मिलाकर 75% अंक (एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 65%) प्राप्त करने चाहिए।

Also readJEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम शेड्यूल jeeadv.ac.in पर जारी, 18 मई को होगी परीक्षा

JEE Advanced 2025 Date: अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक सामान्य श्रेणी के लिए 35%, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए 31.5% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 17.5% हैं।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा इंजीनियरिंग, विज्ञान और आर्किटेक्चर जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं।

JEE Advanced 2025 Exam Date: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड कटऑफ

अभ्यर्थी नीचे दी गई तालिका में आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ की जांच कर सकते हैं-

कोर्स का नामसीट प्रकारओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
केमिकल इंजीनियरिंगओपन16892207
सिविल इंजीनियरिंगओपन24284108
कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंगओपन27116
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगओपन382622
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगओपन646810
मैकेनिकल इंजीनियरिंगओपन12251774

Also readJEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें

JEE Advanced 2025 Paper: सामान्य वर्ग के लिए कितने अंक चाहिए?

आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में सामान्य श्रेणी के लिए कितने अंक चाहिए? इसके बारे में उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी देख सकते हैं-

कोर्स का नामओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक

बायोटेक्नोलॉजी और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3677

4754

केमिकल इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1689

2207

केमिकल इंजीनियरिंग (5 साल, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी- ड्यूल डिग्री)

2629

3593

सिविल इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2428

4108

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

27

116

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (5 साल, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री))

128

204

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

382

622

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (पावर और ऑटोमेशन) (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

646

810

एनर्जी इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1898

2646

इंजीनियरिंग और कम्प्यूटेशनल मेकैनिक्स (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

890

1154

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1445

2423

मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2422

3787

मैथमेटिक्स और कम्प्यूटिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

118

329

मैथमेटिक्स और कम्प्यूटिंग (5 साल, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री))

332

413

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1225

1774

प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2452

3089

टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी (4 साल, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

4256

5930


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications