JEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें

राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर को उत्तर भारत में महिलाओं के लिए पहला सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज होने का दर्जा मिला है।

आईजीडीटीयूडब्ल्यू राजधानी दिल्ली का एकमात्र महिला बीटेक कॉलेज है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईजीडीटीयूडब्ल्यू राजधानी दिल्ली का एकमात्र महिला बीटेक कॉलेज है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 18, 2024 | 07:04 PM IST

नई दिल्ली: भारत में करियर की दृष्टि से इंजीनियरिंग क्षेत्र आज भी ज्यादातर छात्रों की पहली पसंद है। देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन इसकी तुलना में महिला इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या सीमित है। भारत के अधिकतर शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एडमिशन दिया जाता है। देश के टॉप बीटेक कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) सहित अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य है।

Best Women Engineering Colleges in India: शीर्ष महिला इंजीनियरिंग कॉलेज

उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से भारत के टॉप 10 महिला इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, फीस, एलिजिबिलिटी और कुल सीटों की जांच कर सकते हैं:

1) इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) -

देश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय दिल्ली का एक मात्र महिला इंजीनियरिंग कॉलेज है। इंटरमीडिएट में 75% अंक हासिल करने वाले और जेईई मेन एग्जाम उत्तीर्ण महिला उम्मीदवार आईजीडीटीयूडब्ल्यू के बीटेक कोर्स में प्रवेश ले सकती हैं। बीटेक कोर्स की कुल फीस 4.04 लाख रुपये है। IGDTUW में बीटेक कोर्स में अलग-अलग ब्रांच की कुल 976 सीटें हैं।

2) वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर (Banasthali Vidyapith, Jaipur) -

राजस्थान के जयपुर में स्थित वनस्थली विद्यापीठ देश के शीर्ष महिला इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है। वनस्थली विद्यापीठ जयपुर में 10 बीई/बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए 1000 सीटें हैं। वनस्थली विद्यापीठ में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए कुल शुल्क 6.16 लाख रुपये है। बीटेक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित (पीसीएम) के साथ 60% अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। साथ ही, वनस्थली यूनिवर्सिटी एप्टीट्यूड टेस्ट में वैध स्कोर हो।

3) श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमेन, भीमावरम, आंध्र प्रदेश (SVECW) -

आंध्र प्रदेश के भीमावर में स्थित श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमेन एक महिला इंजीनियरिंग कॉलेज है। बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए वैध ECET स्कोर होना चाहिए। बीटेक के लिए 10+2 50% के साथ और बीटेक (लेटरल) के लिए 10+3 की योग्यता होनी चाहिए। एसवीईसीडब्ल्यू भीमावर में बीटेक व बीटेक (लेटरल) की कुल फीस 3.08 लाख रुपये और 2.31 लाख रुपये है। SVECW में बीटेक सीटों की संख्या लगभग 780 है।

Also readJEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें

4) रवींद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन, कुरनूल (RCEW) -

रविन्द्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर विमेन, कुरनूल एक निजी (स्वायत्त) शैक्षणिक संस्थान है। इस संस्थान को NBA और NAAC-A+ द्वारा मान्यता प्राप्त है। आरसीईडब्ल्यू कुरनूल में बीटेक कोर्स की कुल फीस 1.72 लाख रुपये है। इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण और एपी ईएएमसीईटी प्रवेश परीक्षा में सफल महिला उम्मीदवार आरसीईडब्ल्यू से बीटेक कोर्स कर सकती हैं। रवींद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन कॉलेज में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 360 सीटों और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है।

5) एमकेएसएसएस का कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन, पुणे (MKSSS) -

महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था (एमकेएसएसएस) के कमिंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन में MHT CET प्रवेश परीक्षा के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। बीटेक कोर्स के लिए 75% अंकों में इंटरमीडिएट और बीटेक (लेटरल) के लिए 75% अंकों में 10+3 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इस संस्थान में बीटेक की 540 सीटों पर महिला छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। बीटेक और बीटेक लेटरल की कुल फीस क्रमशः 6.88 लाख रुपये और 5.17 लाख रुपये है।

6) भोज रेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमेन, हैदराबाद (BRECW) -

भोज रेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमेन, हैदराबाद में बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, जेईई मेन या टीजी ईएपीसीईटी में वैध स्कोर होना चाहिए। भोज रेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वूमेन में बीटेक की कुल 480 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। बीटेक कोर्स की कुल फीस करीब 3 लाख रुपये है।

Also readJEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें

7) जी नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, हैदराबाद (GNITS Hyderabad) -

जी नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, हैदराबाद एक महिला इंजीनियरिंग कॉलेज है। जीएनआईटीएस हैदराबाद में बीटेक कोर्स में टीएस ईएएमसीईटी 2024 रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। साथ ही, उम्मीदवार ने 45% अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। बीई/बीटेक कोर्स की कुल फीस 4 लाख रुपये है। जीएनआईटीएस हैदराबाद में बीटेक के अलग-अलग ब्रांच में 900 सीटों पर महिला छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।

8) भारथियार इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन, सेलम (BIEW) -

भारथियार इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग फॉर विमेन, सेलम में बीई के 4 पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। बीआईईडब्ल्यू सेलम में बीई की 4 विशेषज्ञताओं में कुल 360 सीटें प्रदान की जाती हैं। बीटेक प्रोग्राम की कुल ट्यूशन फीस 2 लाख रुपये है। 45% अंकों में 10+2 और TANCET स्कोर के माध्यम से महिला कैडिडेट भारथियार इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन सेलम के बीई कोर्स में दाखिला ले सकती हैं।

9) राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन, जयपुर (RCEW) -

राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन में कुल 4 बीटेक कोर्स उपलब्ध हैं। आरसीईडब्लू जयपुर में कुल 270 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। उम्मीदवारों के पास JEE Main, REAP, CBSE 12वीं और RBSE 12वीं परीक्षा में वैध स्कोर होना चाहिए। साथ ही, इंटर की परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो। RCEW में BE / B.Tech के लिए कुल ट्यूशन फीस 2,10,000 रुपये से 2,69,224 रुपये है।

10) राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर (GWECA) -

राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर (GWECA) महिलाओं के लिए एक स्व-वित्तपोषित कॉलेज है। इस संस्थान को उत्तर भारत में महिलाओं के लिए पहला सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज होने का दर्जा मिला है। इस संस्थान में बीटेक की कुल 420 सीटें हैं। जेईई मेन और आरईएपी परीक्षा में वैध स्कोर हासिल करने वाली छात्राएं बीटेक में एडमिशन ले सकती हैं। गवर्नमेंट महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर में बीई/बी.टेक के लिए कुल ट्यूशन फीस 3,15,500 रुपये है ।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications