JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें

उत्तर प्रदेश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का नाम भी है।

आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू के बीटेक प्रोग्राम में जेईई एडवांस से प्रवेश दिया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू के बीटेक प्रोग्राम में जेईई एडवांस से प्रवेश दिया जाता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 17, 2024 | 07:10 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लगभग 390 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। यूपी में अधिकतर शीर्ष बीटेक कॉलेजों में जेईई मेन स्कोर के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज सीयूईटी और जेईई एडवांस स्कोर भी स्वीकार करते हैं। यूपी के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू वाराणसी, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, एमएनएनआईटी इलाहाबाद, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी अमेठी और आईआईआईटी इलाहाबाद सहित अन्य संस्थान शामिल हैं।

Top Engineering Colleges in Uttar Pradesh 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

उत्तर प्रदेश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज, फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट की जांच उम्मीदवार इस लेख में कर सकते हैं:

1) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) -

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर भारत सरकार द्वारा स्थापित प्रमुख संस्थानों में से एक है। नवीनतम एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में चौथा स्थान मिला है। भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट और जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण छात्र आईआईटी कानपुर में दाखिला ले सकते हैं। आईआईटी कानपुर में बीटेक की कुल फीस 9.22 लाख रुपये है। आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट 2023-24 के दौरान औसत वेतन पैकेज 26.27 लाख रुपये रहा। IIT कानपुर में सबसे अधिक वेतन पैकेज (घरेलू) 1.9 करोड़ रुपये का दिया गया।

2) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT BHU) -

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (IIT BHU) को पहले बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जाना जाता था। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईटी बीएसयू को 10वें स्थान पर रखा गया है। न्यूनतम 75% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण और वैलिड जेईई एडवांस स्कोर वाले छात्र एडमिशन ले सकते हैं। आईआईटी बीएचयू में बीई/बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 8 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है। आईआईटी बीएचयू प्लेसमेंट 2023-24 के दौरान बीटेक छात्रों का औसत वेतन पैकेज 24.8 लाख रुपये था।

3) एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा (Amity University, Noida) -

एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा एक निजी विश्वविद्यालय है, जिसे UGC और AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में एमिटी यूनिवर्सिटी को 30वां स्थान मिला। इस विश्वविद्यालय से बीटेक करने वाले छात्रों को संबंधित विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, जेईई मेन एग्जाम उत्तीर्ण किया हो। बीई/बीटेक कोर्स की कुल फीस 11.08 लाख रुपये से लेकल 31.21 लाख रुपये तक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमिटी यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट 2023 के दौरान दिया जाने वाला उच्चतम पैकेज 61.75 लाख रुपये प्रति वर्ष था।

Also readJEE Main 2025: बीटेक में सबसे अच्छी 5 ब्रांच कौन सी हैं? संस्थान और फीस जानें

4) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ (AMU Aligarh) -

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) एक सरकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय है। एएमयू को एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 33वें स्थान पर रखा गया है। एएमयू बीटेक में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा एएमयूईईई में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाता है। अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। एएमयू के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अलीगढ़ (ZHCET) में ग्रेजुएट्स को मिलने वाला औसत वेतन पैकेज 5.10 लाख रुपये से लेकर 14.5 लाख रुपये प्रति वर्ष था।

5) मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (MNNIT Allahabad) -

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद को एमएनएनआईटी इलाहाबाद या एनआईटी इलाहाबाद के नाम से जाना जाता है। यह एक डीम्ड विश्वविद्यालय है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसे 60वें नंबर पर रखा गया था। अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ रसायन विज्ञान/ जैव प्रौद्योगिकी/ जीव विज्ञान विषयों में से कोई एक के साथ कक्षा 12 पास और जेईई मेन स्कोर होना चाहिए। एमएनएनआईटी इलाहाबाद की कुल फीस 6.52 लाख रुपये है। 2023 में एमएनएनआईटी इलाहाबाद के बीटेक के लिए औसत वेतन 17 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की गई थी।

6) राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान अमेठी (RGIPT Amethi) -

राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान अमेठी एक सरकारी कॉलेज है। आरजीआईपीटी अमेठी को ‘राष्ट्रीय महत्व के संस्थान’ के रूप में मान्यता प्राप्त है। आरजीआईपीटी अमेठी को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में 80वां स्थान मिला है। बीटेक कोर्स में दाखिला के लिए 10+2 (पीसीएम) 80% + जेईई मेन या 10+2 (पीसीएम) 60% अंकों के साथ + जेईई एडवांस्ड होना चाहिए। बीटेक की फीस 11.07 लाख रुपये है। आरजीआईपीटी प्लेसमेंट 2024 के अनुसार आरजीआईपीटी अमेठी का उच्चतम पैकेज 24 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा।

Also readJEE Main 2025 : जेईई मेन स्कोर के माध्यम से इंजीनियरिंग में प्रवेश देने वाले भारत के टॉप कॉलेज; शुल्क जाने

7) मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर (MMMUT Gorakhpur) -

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर एक गवर्नमेंट स्टेट यूनिवर्सिटी है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में एमएमएमयूटी गोरखपुर ‘'इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 84वें स्थान पर है। एमएमएमयूटी में बीटेक के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 45% अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, जेईई मेन प्रवेश परीक्षा पास हो। बीई/बीटेक की कुल फीस 8.94 लाख रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार, MMMUT का औसत पैकेज 6.80 LPA और उच्चतम पैकेज 52 LPA रहा।

8) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (IIIT Allahabad) -

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है। IIIT Allahabad को एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में 87वां स्थान मिला है। आईआईआईटी इलाहाबाद में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश जेईई मेन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। साथ ही, न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। आईआईआईटी इलाहाबाद में बीटेक कार्यक्रम की कुल फीस 7.25 लाख रुपये है। आईआईआईटी इलाहाबाद प्लेसमेंट के आंकड़ों के अनुसार बीटेक का औसत पैकेज 25.78 लाख रुपये प्रति वर्ष था।

9) जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा (JIIT Noida) -

जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (जेआईआईटी), नोएडा एक निजी संस्थान है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में जेआईआईटी नोएडा को 101 - 150वीं रैंक मिली है। संबंधित विषयों में न्यूनतम 60% अंकों (एससी/एसटी के लिए 55%) के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास हो तथा जेईई मेन वैलिड स्कोर होना चाहिए। जेआईआईटी नोएडा में बीटेक प्रोग्राम की कुल ट्यूशन फीस 10.27 लाख रुपये से लेकर 18.48 लाख रुपये तक है। JIIT प्लेसमेंट 2024 के दौरान उच्चतम पैकेज 60.71 LPA था, जो लिंक्डइन द्वारा पेश किया गया था।

10) शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) -

शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में शारदा यूनिवर्सिटी को भी 101 - 150वीं रैंक में रखा गया है। शारदा यूनिवर्सिटी के बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही जेईई मेन स्कोर होना चाहिए। बीई/बीटेक की ट्यूशन फीस 7.8 लाख रुपये से लेकर 11.4 लाख रुपये है। नवीनतम प्लेसमेंट आंकड़ों के अनुसार, शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा का उच्चतम वेतन पैकेज 1 करोड़ रुपये था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications