Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Santosh Kumar | June 17, 2025 | 02:41 PM IST | 1 min read

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने में मदद की गई है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से वहां से बाहर निकाला गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
विदेश मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से वहां से बाहर निकाला गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (17 जून) को कहा कि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से निकाला गया है और पूरा इंतजाम भारतीय दूतावास ने किया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से वहां से बाहर निकाला गया है। साथ ही, जिन लोगों के पास अपना परिवहन साधन है, उन्हें भी मौजूदा तुरंत तेहरान से बाहर जाने की सलाह दी गई है।

Israel Iran Conflict: भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने में मदद की गई है। मंत्रालय ने कहा कि अस्थिर स्थिति को देखते हुए आगे भी परामर्श जारी किए जा सकते हैं।

तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें।

Also readUPSC CSE 2025 DAF: यूपीएससी सीएसई विस्तृत आवेदन फॉर्म upsc.gov.in पर जारी; आवेदन प्रक्रिया और शुल्क जानें

Israel Iran War: छात्र इन नंबरों पर करें संपर्क

भारतीय मिशन ने भारतीय नागरिकों और पीआईओ को सलाह दी है कि जो अपने साधनों से तेहरान छोड़ सकते हैं, वे सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क करें: +989010144557, +989128109115, +989128109109।

यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है तथा उन्होंने पांचवें दिन भी एक दूसरे पर हमले किए हैं। ईरान और इजरायल एक दूसरे के प्रमुख शहरों और मंत्रालयों को मिसाइलों से निशाना बना रहे हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications