यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून, 2025 को शुरू हुआ था और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 जुलाई, 2025 है।
Santosh Kumar | July 3, 2025 | 11:15 AM IST
JEECUP Counselling 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया जारी है। योग्य उम्मीदवार 2 जुलाई तक जीकप 2025 राउंड 1 के लिए अपनी पसंद कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जेईईसीयूपी 2025 काउंसलिंग से जुड़ी हर अपडेट देखने को मिलेगी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने राउंड 1 के लिए जेईईसीयूपी 2025 सीट मैट्रिक्स घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 1 जेईईसीयूपी 2025 सीट मैट्रिक्स की जांच कर सकते हैं।
जीकप सीट मैट्रिक्स में प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या शामिल है। कुल सीट की संख्या संस्थान, पाठ्यक्रम, श्रेणी, लिंग, स्ट्रीम और अन्य के आधार पर अलग-अलग होगी। जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे उम्मीदवार ही इसमें भाग ले सकेंगे।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 के कुल 7 राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक राउंड के लिए सीट आवंटन जारी किया जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग के पहले 3 राउंड केवल यूपी के उम्मीदवारों के लिए होंगे।
यूपी में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी, चाहे वे किसी भी राज्य के हों, इसमें भाग ले सकेंगे। साथ ही, उन केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी भाग ले सकेंगे जिनका कार्यस्थल यूपी में है। उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।
यदि अभ्यर्थी फ्रीज विकल्प चुनता है तो उसे ₹3000 सीट स्वीकृति शुल्क तथा ₹250 काउंसलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा कराने होंगे। फ्लोट विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए जिले में स्थित हेल्प सेंटर पर जाना होगा।
प्राधिकरण ने हाल ही में जीकप काउंसलिंग 2025 शेड्यूल को संशोधित किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, जीकप राउंड 5 सीट आवंटन 10 अगस्त को घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जेईईसीयूपी 2025 रैंक कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 शेड्यूल, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन, सीट मैट्रिक्स और अन्य नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट पर बने रहें।
यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 3 जुलाई को जारी किया जाएगा।
जेईईसीयूपी राउंड 1 सीट आवंटन परिणामों से संतुष्ट अभ्यर्थियों को 3,000 रुपए का स्वीकृति शुल्क और 250 रुपए का काउंसलिंग शुल्क देना होगा।
JEECUP परिणाम 2025 की घोषणा 21 जून, 2025 को की गई थी और परीक्षा 5 जून से 13 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश जेईईसीयूपी 2025 में सीटों का आवंटन jeecup.admissions.nic.in पर जारी करेगा।
जीकप 2025 परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाती है। उम्मीदवार JEECUP 2025 के प्रश्न दोनों भाषाओं में देख सकते हैं।
हां, यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने विशिष्ट समूहों (ए, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के1 से के8 और एल) के तहत यूपीजेईई 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस व्यापक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं।
JEECUP पॉलिटेक्निक काउंसलिंग दो भागों में होगा। राउंड 1, जिसमें तीन अलग-अलग राउंड शामिल होंगे, और राउंड 2 (एक विशेष राउंड), जिसमें अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षित कोटा सीटों के लिए विशेष रूप से दो राउंड शामिल होंगे।
जो अभ्यर्थी अपने जेईईसीयूपी राउंड 1 सीट आवंटन परिणामों से संतुष्ट हैं, उन्हें प्रवेश पाने के लिए 3,000 रुपये का स्वीकृति शुल्क और 250 रुपये का काउंसलिंग शुल्क देना होगा।
JEECUP राउंड 1 सीट मैट्रिक्स 29 जून, 2025 को जारी किया गया था। जो लोग JEECUP परीक्षा 2025 के लिए योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.admissions.nic.in पर JEECUP काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं।
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून, 2025 को शुरू हुआ था और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 जुलाई, 2025 है।
JEECUP सीट आवंटन सीटों की उपलब्धता, यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में रैंक और प्रस्तुत प्राथमिकताओं के आधार पर होगा।
जीकप राउंड 1 सीट मैट्रिक्स 29 जून, 2025 को जारी किया गया था।
राउंड 1 के लिए जेईईसीयूपी सीट आवंटन 2025 कल, 3 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश द्वारा कल, 3 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर JEECUP काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।
जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाती है।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट आवंटन की घोषणा कल यानी 3 जुलाई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर की जाएगी।
जीपक परिणाम 2025 की घोषणा 21 जून, 2025 को की गई थी।
उम्मीदवार JEECUP सीट आवंटन 2025 को jeecup.admissions.nic.in पर देख सकते हैं।
जीकप काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट राउंड 1 के लिए ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प का चयन करने की तिथि 4 से 6 जुलाई, 2025 है।
जीकप सीट आवंटन प्रक्रिया 3 जुलाई, 2025 को शुरू होगी।
उम्मीदवारों को जीकप काउंसलिंग 2025 के लिए 2 जुलाई, 2025 तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
जिन उम्मीदवारों ने विशिष्ट समूहों (ए, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के1 से के8 और एल) के तहत यूपीजेईई 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस व्यापक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं।
JEECUP पॉलिटेक्निक काउंसलिंग दो भागों में होगा। राउंड 1, जिसमें तीन अलग-अलग राउंड शामिल होंगे, और राउंड 2 (एक विशेष राउंड), जिसमें अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षित कोटा सीटों के लिए विशेष रूप से दो राउंड शामिल होंगे।
जीकप काउंसलिंग पंजीकरण के बाद, छात्रों को 2 जुलाई, 2025 तक अपनी पसंद भरने और लॉक करने का काम पूरा करना होगा। सीट आवंटन के नतीजे 3 जुलाई से सात राउंड में जारी होने शुरू हो जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 3,000 रुपये सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा और सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ अपने निर्धारित संस्थानों में अनिवार्य ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन में भाग लेना होगा।
जीकप काउंसलिंग 2025 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के आधार पर पाठ्यक्रमों और कॉलेजों की अपनी पसंद भरनी होगी। उम्मीदवार की पसंद लॉक होने के बाद, परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारी उम्मीदवारों को उनकी पसंद और योग्यता के अनुसार सीटें आवंटित करेंगे।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 प्रक्रिया चल रही है और 2 जुलाई तक चॉइस फिलिंग कर सकेंगें। जेईईसीयूपी राउंड 1 सीट मैट्रिक्स 29 जून 2025 को जारी किया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
जेईईसीयूपी ने राउंड 1 के लिए जेईईसीयूपी 2025 सीट मैट्रिक्स घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 1 जेईईसीयूपी 2025 सीट मैट्रिक्स की जांच कर सकते हैं।
पिछले वर्षों के कटऑफ के आधार पर, जेईईसीयूपी में 220 से अधिक अंक बहुत अच्छे माने जाते हैं और 200 से अधिक अंक भी उत्कृष्ट माने जाते हैं।
यूपी पॉलिटेक्निक में लगभग 2.28 लाख सीटें हैं। ये सीटें राज्य के करीब 1400 सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त कॉलेजों में हैं। इन पर एडमिशन जेईईसीयूपी एग्जाम के जरिए होता है।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 के कुल 7 राउंड आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक राउंड के लिए सीट आवंटन जारी किया जाएगा।
प्राधिकरण ने हाल ही में जीकप काउंसलिंग 2025 शेड्यूल को संशोधित किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, जीकप राउंड 5 सीट आवंटन 10 अगस्त को घोषित किया जाएगा।
जीकेपी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए विकल्प भरने की विंडो 9 से 11 जुलाई तक खुली रहेगी। सीट आवंटन परिणाम 12 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपनी सीटें "फ्रीज" कर ली हैं, उनके दस्तावेज सत्यापन 4 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक जिला सहायता केंद्रों पर होंगे।
जीकप सीट स्वीकृत शुल्क के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 3,000 रुपए का भुगतान करना होगा।
https://jeecup.admissions.nic.in/
प्रक्रिया | डेट |
---|---|
राउंड 4 की चॉइस फिलिंग (उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के योग्य अभ्यर्थियों के लिए) | 28 से 30 जुलाई तक |
4वें राउंड की सीट आवंटन | 31 जुलाई |
फ्रीज़/फ्लोट विकल्प का चयन एवं सुरक्षा शुल्क + काउंसलिंग शुल्क ऑनलाइन जमा करना | 1 से 3 अगस्त तक |
जिला हेल्प सेंटर्स पर दस्तावेज़ सत्यापन (केवल फ्रीज़ उम्मीदवारों के लिए, शाम 6 बजे तक) | 1 से 4 अगस्त तक |
4वें राउंड में दाखिल सीट की वापसी की तिथि | 5 अगस्त |
सत्र 2025-26 के लिए कक्षाएं 1 अगस्त 2025 से शुरू होंगी। पहले तीन राउंड के लिए जीकप काउंसलिंग शेड्यूल 2025 नीचे दिया गया है-
प्रक्रिया | राउंड 1 | राउंड 2 | राउंड 3 |
---|---|---|---|
चॉइस फिलिंग (केवल यूपी के योग्य अभ्यर्थी) | 27 जून - 2 जुलाई | 9 जुलाई - 11 जुलाई | 18 जुलाई - 20 जुलाई |
सीट अलॉटमेंट | 3 जुलाई | 12 जुलाई | 21 जुलाई |
फ्रीज़/फ्लोट विकल्प चयन व सिक्योरिटी + काउंसलिंग फीस जमा (ऑनलाइन) | 4 जुलाई - 6 जुलाई | 13 जुलाई - 15 जुलाई | 22 जुलाई - 24 जुलाई (सभी अभ्यर्थी ऑटो-फ्रीज) |
दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए) | 4 जुलाई - 7 जुलाई (6 बजे तक) | 13 जुलाई - 16 जुलाई (6 बजे तक) | 22 जुलाई - 25 जुलाई (6 बजे तक) |
सीट वापसी | 8 जुलाई | 17 जुलाई | 26 जुलाई (1st से 3rd राउंड तक) |
जीकप प्रवेश परीक्षा में 3,31,174 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पात्र पाए गए। यूपी पॉलिटेक्निक 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 27 जून से 14 अगस्त तक मुख्य पांच चरणों में आयोजित की जाएगी।
प्राधिकरण ने हाल ही में जीकप काउंसलिंग 2025 शेड्यूल को संशोधित किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, जीकप राउंड 5 सीट आवंटन 10 अगस्त को घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जीकप 2025 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपए है।
जीकप काउंसलिंग 2025 में शामिल संस्थानों को लेकर एक अहम सूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत सीट पाने वाले छात्रों से पिछले साल (2024-25) के हिसाब से ही प्रवेश शुल्क लिया जाएगा।
अगर किसी छात्र ने जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड में सीट लेकर प्रवेश ले लिया है और अब वह अपनी सीट छोड़ना चाहता है, तो वह 8 जुलाई 2025 तक सीट वापस कर सकता है।
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 3 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 4 से 6 जुलाई शाम 6 बजे तक फ्रीज/फ्लोट विकल्प और शुल्क भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं। काउंसिल ने काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान फीस को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
योग्य उम्मीदवार 2 जुलाई तक जीकप 2025 राउंड 1 के लिए अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) द्वारा आयोजित यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के पहले चरण के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया जारी है।
परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी जीकप की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं। काउंसिल ने काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान फीस को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
Santosh Kumar