Saurabh Pandey | November 26, 2025 | 09:10 PM IST | 2 mins read
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षकों का चयन दो मुख्य चरणों पर आधारित होगा, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। केवल वही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जो प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा के चार विषयों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर का उपयोग करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे। साथ ही दो तस्वीरों के साथ, एक वैलिड पहचान पत्र की मूल प्रति और एक फोटोकॉपी के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 7,466 पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, गणित की परीक्षा 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और उसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हिंदी की परीक्षा होगी।
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड की दोनों परीक्षाएं 18 मंडल मुख्यालयों वाले जिलों में आयोजित की जाएंगी। 7 दिसंबर को विज्ञान की परीक्षा सुबह की पाली में और संस्कृत की परीक्षा दोपहर की पाली में आठ मंडल मुख्यालयों वाले जिलों में आयोजित की जाएगी।
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड भर्ती के तहत गणित के 1,093 पदों के लिए कुल 1,86,993 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि हिंदी के 687 पदों के लिए 1,29,514 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। विज्ञान के 1,337 पदों के लिए 1,02,953 आवेदन प्राप्त हुए हैं और संस्कृत के 182 पदों के लिए 40,403 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
Also read BSSC Inter Level Recruitment 2025: बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती आवेदन की लास्ट डेट 18 दिसंबर तक बढ़ी
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा 30 मिनट पहले केंद्रों में प्रवेश शुरू होगा और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद हो जाएगा। अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों के प्रयोग के प्रति सख्त चेतावनी दी गई है। धोखाधड़ी, नकल, नकल में मदद, पेपर लीक या ऐसा करने की साजिश रचने पर 1 करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास हो सकता है।