Saurabh Pandey | November 26, 2025 | 07:53 PM IST | 2 mins read
बीएसईबी ने कहा कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार की जाएंगी। निर्धारित समय सीमा के बाद या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
इससे पहले बीएसईबी एसटीईटी आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा 27 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई थी। इसके साथ ही परीक्षा समिति ने अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर कुंजी चैलैंज शुल्क की समय सीमा निर्धारित कर दी है।
बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बोर्ड की तकनीकी परीक्षाओं जैसे डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, एसटीईटी, क्वालीफाइंग परीक्षा आदि के बाद जारी उत्तर कुंजियों को चुनौती देने के लिए न्यूनतम 50 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क लिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को कई प्रश्नों पर आपत्ति है, तो अधिकतम शुल्क केवल 250 रुपये होगा।
यदि कोई अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कराना चाहता है और उसे लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत है, तो उसे प्रति प्रश्न 50 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, भले ही वे जिन प्रश्नों को चुनौती देना चाहते हैं उनकी संख्या पांच से अधिक हो, उन्हें अधिकतम शुल्क 250 रुपये से अधिक नहीं देना होगा।
डीएलएड रिजल्ट की घोषणा के मौके पर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बीएसईबी चेयरमैन ने बताया कि एसटीईटी रिजल्ट 14 दिसंबर के आसपास जारी किया जाएगा। एसटीईटी आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो कल तक एक्टिव है।
बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि आंसर की पर ऑब्जेक्शन प्रोसेस खत्म होने के बाद, कैंडिडेट्स द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन का सॉल्यूशन होने के बाद ही बिहार एसटीईटी 2025 फाइनल रिजल्ट पर जारी किया जाएगा।