Santosh Kumar | November 26, 2025 | 02:44 PM IST | 1 min read
बीएसईबी चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि आंसर की पर ऑब्जेक्शन प्रोसेस खत्म होने के बाद बिहार एसटीईटी फाइनल रिजल्ट पर जारी किया जाएगा।

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा आयोजित स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) 2025 की प्रोविजनल आंसर की 24 नवंबर को जारी की गई। उम्मीदवार 27 नवंबर तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद बिहार एसटीईटी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जारी किया जाएगा। बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2025 दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।
बीएसईबी एसटीईटी 2025 एग्जाम दो फेज में हुआ, पेपर 1 (सेकेंडरी लेवल, क्लास 9-10) 14 से 31 अक्टूबर तक और पेपर 2 (सीनियर सेकेंडरी लेवल, क्लास 11-12) 1 से 16 नवंबर तक हुआ। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में हुई।
डीएलएड रिजल्ट की घोषणा के मौके पर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, बीएसईबी चेयरमैन ने बताया कि एसटीईटी रिजल्ट 14 दिसंबर के आसपास जारी किया जाएगा। एसटीईटी आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो कल तक एक्टिव है।
बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि आंसर की पर ऑब्जेक्शन प्रोसेस खत्म होने के बाद, कैंडिडेट्स द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन का सॉल्यूशन होने के बाद ही बिहार एसटीईटी 2025 फाइनल रिजल्ट पर जारी किया जाएगा।
कैंडिडेट वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी रिस्पॉन्स शीट और सवाल के हिसाब से प्रोविजनल की देख सकते हैं। ऑब्जेक्शन सबमिट करने के लिए, उन्हें उसी लॉगिन पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा, जहां ऑब्जेक्शन सबमिट करने का लिंक मिलेगा।
हर ऑब्जेक्शन के लिए ₹50 की फीस देनी होगी, जिसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पे किया जा सकता है। ऑब्जेक्शन की डेडलाइन के बाद कोई क्लेम एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। बोर्ड चेयरमैन एसटीईटी रिजल्ट अनाउंस करेंगे।