NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 पंजीकरण 21 जुलाई से; जानें शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया

Santosh Kumar | July 19, 2025 | 07:02 PM IST | 2 mins read

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

MCC NEET UG 2025 Counselling Live: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से राउंड 1 के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी। एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि 28 जुलाई है, जबकि सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

इसके बाद उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त 2025 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।

NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 नीट यूजी सीट मैट्रिक्स डेट

नीट 2025 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नीट रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और अन्य विवरण के साथ पंजीकरण करना होगा, साथ ही पंजीकरण शुल्क सुरक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

नीट 2025 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स, प्रत्येक राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू होने से पहले एमसीसी द्वारा जारी किया जाएगा। नीट यूजी राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

Also readMCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी; राउंड 1 रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से, जानें टाइमटेबल

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया

लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।

एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट 2025 काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, दस्तावेज़ों आदि के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट पर बने रहें।

July 19, 2025 | 07:02 PM IST

mcc neet ug counselling 2025: नीट काउंसलिंग शुल्क

नीट काउंसलिंग शुल्क के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए AIQ, केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 15% सीटों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

July 19, 2025 | 06:33 PM IST

नीट स्टेट कोटा के लिए क्या पात्रता मानदंड हैं?

अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 45% अंक के साथ 12 वीं बोर्ड एग्जाम पास होना चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी (एससी / एसटी / ओबीसी) के कैंडिडेट्स को कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम कम से कम 40% अंक के साथ पास होना चाहिए।

July 19, 2025 | 05:58 PM IST

नीट 2025 में 400 अंक के लिए कितनी रैंक मिल सकती है?

विशेषज्ञों के अनुसार, NEET 2025 परीक्षा में 300-400 अंक के साथ उम्मीदवारों को 2,50,000 से 5,50,000 रैंक मिल सकती है।

July 19, 2025 | 05:10 PM IST

नीट काउंसलिंग में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

NEET UG काउंसलिंग 2025 के लिए, उम्मीदवारों को अपना NEET UG स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सत्यापन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

July 19, 2025 | 04:14 PM IST

नीट काउंसलिंग में कितना खर्चा आता है?

डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए, सभी उम्मीदवारों से 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। जो उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा और डीम्ड विश्वविद्यालय काउंसलिंग दोनों में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।

July 19, 2025 | 03:21 PM IST

​क्या नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शुरू हो गई है?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 2025 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके लिए पंजीकरण 21 जुलाई, 2025 से mcc.nic.in पर शुरू होगा । 14 जून, 2025 को घोषित नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार विभिन्न कोटा के तहत प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

July 19, 2025 | 02:38 PM IST

सरकारी कॉलेजों के लिए नीट काउंसलिंग की फीस कितनी है?

नीट काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क विभिन्न उम्मीदवार श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। AIQ सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,000 रुपये है और SC, ST, OBC और PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है।

July 19, 2025 | 12:48 PM IST

ऑल इंडिया कोटा के लिए नीट काउंसलिंग की फीस कितनी है?

नीट काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क विभिन्न उम्मीदवार श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। एआईक्यू सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है ।

July 19, 2025 | 12:10 PM IST

NEET UG Counselling 2025: नीट काउंसलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) AIQ काउंसलिंग प्रक्रिया को संचालित करेगी, जबकि संबंधित राज्य एजेंसियां NEET 2025 के लिए स्टेट काउंसलिंग करेंगी।

July 19, 2025 | 11:12 AM IST

NEET UG Counselling 2025: नीट काउंसलिंग प्रक्रिया

नीट काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटें और स्टेट कोटा की 85% सीटें चुनी जाएंगी।

July 19, 2025 | 10:29 AM IST

NEET UG Counselling 2025: नीट काउंसलिंग प्रक्रिया

नीट काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटें और स्टेट कोटा की 85% सीटें चुनी जाएंगी।

July 18, 2025 | 10:52 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2, 3 और 4 का शेड्यूल देख सकते हैं-

नीट काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल

डेट्स

राउंड 2 के लिए पंजीकरण/भुगतान

12 से 18 अगस्त, 2025

राउंड 2 चॉइस फिलिंग/लॉकिंग

13 से 18 अगस्त, 2025

सीट आवंटन की प्रक्रिया

19 से 20 अगस्त, 2025

राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट

21 अगस्त, 2025

राउंड 2 रिपोर्टिंग और जॉइनिंग

22 से 29 अगस्त, 2025

उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन
30 अगस्त से 1 सितंबर, 2025

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3

राउंड 3 पंजीकरण/शुल्क भुगतान

3 से 8 सितंबर, 2025

राउंड 3 चॉइस फिलिंग/लॉकिंग

3 से 8 सितंबर, 2025

सीट आवंटन की प्रक्रिया

9 से 10 सितंबर, 2025

राउंड 3 का परिणाम

11 सितंबर, 2025

आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना

12 से 18 सितंबर, 2025

उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन
19 से 21 सितंबर, 2025

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड

पंजीकरण

22 से 24 सितंबर, 2025

विकल्प भरना

22 से 25 सितंबर, 2025

सीट आवंटन प्रक्रिया

25 से 26 सितंबर, 2025

स्ट्रे वैकेंसी दौर का परिणाम

27 सितंबर, 2025

रिपोर्टिंग और जुड़ना

27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2025

July 18, 2025 | 10:03 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Schedule: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

July 18, 2025 | 09:05 PM IST

NEET Counselling Dates 2025: राउंड 1 के लिए पंजीकरण

जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी और इसका लिंक आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगा।

July 18, 2025 | 08:01 PM IST

NEET Round 1 Seat Matrix: नीट यूजी राउंड 1 सीट मैट्रिक्स

एनएमसी द्वारा 18 से 19 जुलाई तक सीट मैट्रिक्स जारी किया जाएगा। इसके बाद, पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे है।

July 18, 2025 | 07:08 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: एनईईटी यूजी काउंसलिंग 4 राउंड में

नीट यूजी (ऑल इंडिया कोटा) के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबद्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 राउंड में और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होगी।

July 18, 2025 | 06:03 PM IST

NEET 2025 Counselling Seat Allotment: नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट डेट

नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम 31 जुलाई, 2025 को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 7 और 8 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।

July 18, 2025 | 05:12 PM IST

MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड 1 चॉइस फिलिंग डेट

उम्मीदवार 22 से 28 जुलाई, 2025 तक अपने विकल्प भर सकते हैं। हालांकि, विकल्प लॉक करने की सुविधा केवल 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक ही उपलब्ध होगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को पूरी होगी।

July 18, 2025 | 04:08 PM IST

NEET UG Result Date 2025: एनईईटी रिजल्ट डेट 2025

एनटीए ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।

July 18, 2025 | 02:55 PM IST

NEET UG Seat Matrix: राउंड 1 नीट यूजी सीट मैट्रिक्स डेट

नीट यूजी 2025 राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

July 18, 2025 | 01:59 PM IST

नीट स्टेट कोटा के लिए क्या पात्रता मानदंड हैं?

नीट के आधार पर ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी कोटे पर दाखिला होता है। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। सभी उम्मीदवार को नीट देने के लिए अधिकतम तीन मौके दिए जाएंगे।

July 18, 2025 | 01:26 PM IST

नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया क्या है?

नीट काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाती है, जो संबंधित राज्य और केंद्र सरकार पर निर्भर करता है। ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सीधे संबंधित केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।

July 18, 2025 | 12:40 PM IST

नीट काउंसलिंग में कितनी फीस लगती है?

नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे, जो वापस नहीं मिलेंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी कैटेगरी के लिए 5000 रुपये का शुल्क होता है।

July 18, 2025 | 11:36 AM IST

नीट 2025 काउंसलिंग कब शुरू होगी?

नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 21 जुलाई से 30 जुलाई तक (राज्य) और 30 जुलाई से 6 अगस्त तक (एआईक्यू/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए) शुरू होगी।

July 18, 2025 | 11:08 AM IST

क्या 2025 में एमसीसी काउंसलिंग शुरू हो गई है?

एमसीसी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रथम राउंड काउंसलिंग के लिए 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) का गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकारी नियमों के अनुसार किया गया था।


July 18, 2025 | 10:42 AM IST

NEET UG 2025 क्या है?

NEET UG परीक्षा सरकारी, निजी कॉलेजों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। NEET UG का मतलब है राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक)।

July 18, 2025 | 10:02 AM IST

neet.nta.nic.in 2025: मेडिकल कॉलेजों की संख्या

भारत में कुल 542 मेडिकल कॉलेज, 313 डेंटल कॉलेज, 914 आयुष कॉलेज और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेज हैं, जो नीट के नतीजों को स्वीकार करेंगे। कुल 15 एम्स कैंपस और 2 जिपमर कैंपस हैं, जो प्रवेश के लिए इस परीक्षा के स्कोर को स्वीकार करते हैं।

July 18, 2025 | 09:06 AM IST

NEET UG 2025: नीट स्कोर के आधार पर इन पाठ्यक्रमों में मौका

  • एमबीबीएस
  • बीडीएस
  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएएमएस
  • बीयूएमएस
  • बीएसएमएस
  • बीएचएमएस
  • बीवीएससी और एएच

July 18, 2025 | 08:09 AM IST

NEET UG Counselling 2025: नीट काउंसलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) AIQ काउंसलिंग प्रक्रिया को संचालित करेगी, जबकि संबंधित राज्य एजेंसियां NEET 2025 के लिए स्टेट काउंसलिंग करेंगी।

July 18, 2025 | 07:05 AM IST

NEET UG Counselling 2025: नीट काउंसलिंग प्रक्रिया

नीट काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटें और स्टेट कोटा की 85% सीटें चुनी जाएंगी।

July 17, 2025 | 10:55 PM IST

MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल लिंक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से राउंड 1 के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी। एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

July 17, 2025 | 10:02 PM IST

NEET Counselling 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया

काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।

July 17, 2025 | 09:08 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया

लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

July 17, 2025 | 08:20 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 नीट यूजी सीट मैट्रिक्स डेट

नीट 2025 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स, प्रत्येक राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू होने से पहले एमसीसी द्वारा जारी किया जाएगा। नीट यूजी राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

July 17, 2025 | 07:02 PM IST

ऑल इंडिया कोटा के लिए नीट काउंसलिंग की फीस कितनी है?

नीट काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क विभिन्न उम्मीदवार श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। एआईक्यू सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है ।

July 17, 2025 | 06:41 PM IST

mcc neet ug counselling 2025 :पंजीकरण शुल्क

डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क और 2 लाख रुपये की सुरक्षा राशि देनी होगी। NEET UG काउंसलिंग तिथियां 2025 जल्द ही घोषित की जाएंगी। काउंसलिंग के कुल चार राउंड होंगे।

July 17, 2025 | 05:51 PM IST

​mcc neet ug counselling 2025: नीट काउंसलिंग शुल्क

नीट काउंसलिंग शुल्क के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए AIQ, केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 15% सीटों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

July 17, 2025 | 05:04 PM IST

नीट काउंसलिंग में कितनी फीस लगती है?

नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी कैटेगरी के लिए 5000 रुपये का शुल्क होता है।

July 17, 2025 | 04:40 PM IST

नीट स्टेट कोटा के लिए क्या पात्रता मानदंड हैं?

अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 45% अंक के साथ 12 वीं बोर्ड एग्जाम पास होना चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी (एससी / एसटी / ओबीसी) के कैंडिडेट्स को कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम कम से कम 40% अंक के साथ पास होना चाहिए।

July 17, 2025 | 04:01 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट काउंसलिंग

नीट 2025 काउंसलिंग के चार राउंड होंगे, जो 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त होंगे। रिक्त सीटों के आधार पर काउंसलिंग राउंड की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

July 17, 2025 | 03:34 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी काउंसलिंग

चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) निम्नलिखित के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है:

  • सरकारी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में 15% AIQ सीटें (जम्मू और कश्मीर को छोड़कर)
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, एएमयू, बीएचयू जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100% सीटें
  • एम्स, जेआईपीएमईआर, ईएसआईसी जैसे संस्थान
  • डीम्ड विश्वविद्यालय

July 17, 2025 | 02:51 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी की वेबसाइट

July 17, 2025 | 02:14 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: दिल्ली नीट यूजी काउंसलिंग

मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली नीट काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 शुरू कर दी गई है।

July 17, 2025 | 01:44 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: झारखंड नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल

जेसीईसीईबी द्वारा झारखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

July 17, 2025 | 01:01 PM IST

नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग कब होगी?

मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश के लिए उम्मीदवार 21 जुलाई से काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

July 17, 2025 | 12:03 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • एससीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • “यूजी मेडिकल काउंसलिंग” अनुभाग पर क्लिक करें।
  • NEET UG क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र पूरा करें और प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें ।
  • कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के अपने विकल्प भरें और लॉक करें।

July 17, 2025 | 11:44 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने mcc.nic.in पर NEET UG काउंसलिंग 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है।

July 17, 2025 | 11:07 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3

AIQ/डीम्ड उम्मीदवारों के लिए राउंड-3 9 सितंबर से 18 सितंबर तक होगा, जिसमें शामिल होने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक है। इन उम्मीदवारों के लिए सत्यापन 19 से 21 सितंबर के बीच MCC द्वारा आयोजित किया जाएगा।

July 17, 2025 | 10:42 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी राज्य काउंसलिंग राउंड 3

नीट यूजी राउंड 3 के लिए, राज्य काउंसलिंग 3 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 सितंबर तक शामिल होने की अंतिम तिथि होगी। राज्य के उम्मीदवारों के लिए सत्यापन 24 सितंबर को होगा।

July 17, 2025 | 09:59 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग

एमसीसी 21 जुलाई से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 चरण 1 शुरू करेगा। नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

July 17, 2025 | 09:40 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: डीम्ड विश्वविद्यालय

डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये का गैर-वापसीयोग्य पंजीकरण शुल्क और 2 लाख रुपए की सुरक्षा राशि देनी होगी।

July 17, 2025 | 08:58 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी नीट काउंसलिंग

केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, एम्स , जिपमर और एएफएमसी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) की 15 प्रतिशत सीटों के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित की जाती है।

July 17, 2025 | 08:44 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट काउंसलिंग 2025 पात्रता मानदंड

  • राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) उत्तीर्ण करनी होगी।
  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत होना होगा।
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों सहित सभी उम्मीदवार एआईक्यू सीटों और डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

July 17, 2025 | 07:50 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1

NEET काउंसलिंग 2025 राउंड 1 पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। पंजीकरण, विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 है।

July 16, 2025 | 11:01 PM IST

NEET UG 2025 Seat Matrix: राउंड 1 नीट यूजी सीट मैट्रिक्स डेट

नीट यूजी 2025 राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

July 16, 2025 | 10:09 PM IST

NEET 2025 Counselling: आवश्यक दस्तावेज

  • नीट प्रवेश पत्र
  • नीट स्कोरकार्ड या रैंक लेटर
  • कक्षा 10 व 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और अंकतालिका
  • पहचान प्रमाण (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांगजन प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

July 16, 2025 | 09:08 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया

लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

July 16, 2025 | 08:00 PM IST

NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग कई चरणों में होगी

पीठ ने इस बात पर गौर किया कि काउंसलिंग कई चरणों में होगी और यदि छात्र मामले में सफल होते हैं तो वे इसमें शामिल हो सकते हैं। याचिकाकर्ता वे अभ्यर्थी हैं जिसे एमपी के कुछ केंद्रों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था।

July 16, 2025 | 07:03 PM IST

MP NEET UG Result 2025: अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई करेगी। वकील ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था कि काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू होनी है।

July 16, 2025 | 05:49 PM IST

NEET UG 2025: दोबारा परीक्षा संबंधी याचिका दाखिल

उच्चतम न्यायालय मध्य प्रदेश के कुछ केंद्रों पर बिजली कटौती के पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2025 दोबारा कराने का निर्देश देने से इनकार करने संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया।

July 16, 2025 | 04:45 PM IST

NEET UG Result 2025: एनईईटी यूजी 2025 रिजल्ट डेट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।

July 16, 2025 | 03:43 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी के लिए पात्र कैंडिडेट

नीट यूजी एग्जाम 2025 में उत्तीर्ण कैंडिडेट 21 जुलाई से नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

July 16, 2025 | 03:14 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी के लिए पात्र कैंडिडेट

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में केवल नीट यूजी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही भाग लेने के लिए पात्र हैं।

July 16, 2025 | 02:30 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी में उत्तीर्ण छात्र

नीट यूजी 2025 का परिणाम 14 जून को घोषित किया गया था। 12.36 लाख से अधिक छात्रों ने एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमों के लिए अर्हता प्राप्त की थी।

July 16, 2025 | 01:55 PM IST

नीट 2025 में 400 अंक के लिए कितनी रैंक मिल सकती है?

विशेषज्ञों के अनुसार, NEET 2025 परीक्षा में 300-400 अंक के साथ उम्मीदवारों को 2,50,000 से 5,50,000 रैंक मिल सकती है।

July 16, 2025 | 01:22 PM IST

नीट काउंसलिंग में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

NEET UG काउंसलिंग 2025 के लिए, उम्मीदवारों को अपना NEET UG स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सत्यापन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

July 16, 2025 | 12:45 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी रिजल्ट एमपी के उम्मीदवारों के लिए

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मध्य प्रदेश के उन उम्मीदवारों के लिए रोके गए NEET UG 2025 परिणाम उपलब्ध करा दिए हैं, जिन्होंने इंदौर और उज्जैन के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी।

July 16, 2025 | 12:06 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमपी के उम्मीदवारों ने दोबारा परीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

मध्य प्रदेश के नीट यूजी 2025 परीक्षार्थियों के एक समूह ने इंदौर और उज्जैन स्थित केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने के बाद दोबारा परीक्षा कराने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

July 16, 2025 | 11:32 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग अंतिम संस्थान रिपोर्टिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) अंतिम संस्थान रिपोर्टिंग चरण को छोड़कर नीट 2025 काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित करेगी।

July 16, 2025 | 11:13 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग फीस


संस्थान का प्रकारकैटेगरी

गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क (INR)

वापसी योग्य सुरक्षा जमा (INR)

15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) / केंद्रीय विश्वविद्यालय

सामान्य/यूआर

1,000

10,000

15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) / केंद्रीय विश्वविद्यालय

एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग

500

5,000

डीम्ड विश्वविद्यालय

सभी श्रेणियाँ

5,000

2,00,000


July 16, 2025 | 10:08 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग क्या है?

एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश को सरल बनाने के उद्देश्य से आयोजित नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया, चिकित्सा काउंसलिंग समिति (एमसीसी) की ओर से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा संचालित की जाती है।

July 16, 2025 | 09:37 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी नीट काउंसलिंग

एमसीसी 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों और केंद्रीय, डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के चार चरण आयोजित करेगा।

July 16, 2025 | 09:11 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी?

हां, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने mcc.nic.in पर नीट यूजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल जारी कर दिया है।

July 16, 2025 | 08:33 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट

MCC काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से किया जाएगा।

July 16, 2025 | 08:01 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण

इस साल मई में आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार 21 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

July 15, 2025 | 10:59 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कैसे करें आवेदन?

लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

July 15, 2025 | 10:54 PM IST

MP NEET UG Result 2025: एमपी नीट यूजी रिजल्ट लॉगिन विवरण

नीट यूजी 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। 

July 15, 2025 | 10:16 PM IST

MP NEET UG Result 2025: नीट यूजी 2025 रिजल्ट लॉगिन

नीट यूजी 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को अंग्रेजी, हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई।

July 15, 2025 | 09:07 PM IST

NEET Result 2025: एनटीए एनईईटी हेल्पडेस्क

नीट यूजी रिजल्ट डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आने पर उम्मीदवार एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

July 15, 2025 | 07:50 PM IST

NEET UG 2025 Result: नीट यूजी रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एनटीए नीट यूजी 2025 रिजल्ट की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नीट यूजी 2025 स्कोरकार्ड लिंक ओपन करें।
  • पोर्टल पर आवेदन संख्या, पसस्वर्ड जैसे विवरण सबमिट करें।
  • एनटीए नीट यूजी 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसमें अपने अंको की जांच करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।

July 15, 2025 | 06:06 PM IST

NEET UG Result 2025: एमपी के अभ्यर्थियों के रोके गए रिजल्ट जारी

एनटीए ने एमपी के उन अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिनके परिणाम परीक्षा के दौरान बिजली कटौती से संबंधित एक याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद रोक दिए गए थे।

July 15, 2025 | 05:02 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 नीट यूजी सीट मैट्रिक्स डेट

नीट यूजी 2025 राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

July 15, 2025 | 04:04 PM IST

NEET UG 2025: नीट 2025 काउंसलिंग चार चरणों में

नीट 2025 काउंसलिंग चार चरणों में कराई जाएगी:

  • राउंड 1
  • राउंड 2
  • राउंड 3/मॉप-अप राउंड
  • स्ट्रे वैकेंसी राउंड

July 15, 2025 | 03:39 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों और 85 प्रतिशत राज्य कोटा (SQ) सीटों के लिए आयोजित की जाती है।

July 15, 2025 | 03:05 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी परीक्षा में उपस्थित कैंडिडेट

इस वर्ष लगभग 21 लाख उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो लाख कम है।

July 15, 2025 | 02:34 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग मोड

एमसीसी द्वारा नीट काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

July 15, 2025 | 01:59 PM IST

क्या नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शुरू हो गई है?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 2025 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके लिए पंजीकरण 21 जुलाई, 2025 से mcc.nic.in पर शुरू होगा । 14 जून, 2025 को घोषित नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार विभिन्न कोटा के तहत प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।


July 15, 2025 | 01:30 PM IST

नीट काउंसलिंग में कितनी फीस लगती है?

नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी कैटेगरी के लिए 5000 रुपये का शुल्क होता है।

July 15, 2025 | 12:34 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी का फुल फॉर्म

नीट यूजी का फुल फॉर्म - नेशनल एबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम अंडरग्रेजुएट (NEET UG) है।

July 15, 2025 | 12:01 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1

नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 21 जुलाई से 30 जुलाई तक (राज्य) और 30 जुलाई से 6 अगस्त तक (एआईक्यू/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए) शुरू होगी।

July 15, 2025 | 11:30 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया

नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने सभी भाग लेने वाले संस्थानों और कॉलेजों को काउंसलिंग अवधि के दौरान शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को नियमित कार्य दिवस के रूप मानने का निर्देश दिया है।

July 15, 2025 | 10:11 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अखिल भारतीय कोटा (AIQ), डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, AIIMS संस्थानों और JIPMER के तहत MBBS, BDS और B.Sc नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।

July 15, 2025 | 09:26 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: नीट यूजी काउंसलिंग

नीट यूजी काउंसलिंग तीन राउंड में होगी, जिसके बाद राज्य स्तर पर स्ट्रे वैकेंसी राउंड 22 सितंबर से 26 सितंबर तक और AIQ के लिए 25 सितंबर से 29 सितंबर तक निर्धारित है।

July 15, 2025 | 08:30 AM IST

NEET UG 2025 Counselling Live: शैक्षणिक सत्र

स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर, 2025 से शुरू होगा।

July 15, 2025 | 07:46 AM IST

JEECUP Counselling 2025 Live: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल


July 14, 2025 | 10:52 PM IST

NEET UG Counselling 2025: 12,36,531 उम्मीदवारों ने पास की नीट परीक्षा

इस वर्ष, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट 2025 परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 12,36,531 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए।

July 14, 2025 | 10:52 PM IST

NEET Counselling Documents: आवश्यक दस्तावेज

  • नीट प्रवेश पत्र
  • नीट स्कोरकार्ड या रैंक लेटर
  • कक्षा 10 व 12 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • कक्षा 12 का प्रमाण पत्र और अंकतालिका
  • पहचान प्रमाण (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांगजन प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

July 14, 2025 | 10:23 PM IST

NEET UG Counselling Dates 2025: यूजी स्टेट कोटा ऑफिशियल वेबसाइट

राज्यकाउंसलिंग प्राधिकरणवेबसाइट

आंध्र प्रदेश

डॉ एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा

drntr.uhsap.in

अरुणाचल प्रदेश

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय

apdhte.nic.in

असम

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई)

dme.assam.gov.in

बिहार

बीसीईसीई बोर्ड

bceceboard.bihar.gov.in

चंडीगढ़ (यूटी)

जीएमसीएच, चंडीगढ़

gmch.gov.in

छत्तीसगढ़

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय

cgdme.admissions.nic.in

गोवा

तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई)

dte.goa.gov.in

गुजरात

एसीपीयूजीएमईसी

medadmgujarat.org

हरियाणा

डीएमईआर, हरियाणा

dmer.haryana.gov.in

जम्मू और कश्मीर

जेकेबीओपीईई

jkbopee.gov.in

झारखंड

जेसीईसीईबी

jceceb.jharkhand.gov.in

कर्नाटक

केईए

kea.kar.nic.in

केरल

सीईई, केरल

cee.kerala.gov.in

मध्य प्रदेश

डीएमई, एमपी

dme.mponline.gov.in

महाराष्ट्र

राज्य सीईटी सेल

cetcell.mahacet.org

मणिपुर

डीएचएस, मणिपुर

manipurhealthdirectorate.mn.gov.in

मेघालय

स्वास्थ्य सेवा निदेशक

meghealth.gov.in

मिजोरम

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग

dhte.mizoram.gov.in

नागालैंड

तकनीकी शिक्षा निदेशालय

dtenagaland.org.in

ओडिशा

ओजेईई समिति

ojee.nic.in

पुदुचेरी

सेंटैक

centacpuducherry.in

पंजाब

बीएफयूएचएस

bfuhs.ac.in

राजस्थान

घोषित किए जाने हेतु

तमिलनाडु

डीएमई, तमिलनाडु

tnmedicalselection.net

त्रिपुरा

डीएमई, त्रिपुरा

dme.tripura.gov.in

उत्तर प्रदेश

चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय

upneet.gov.in

उत्तराखंड

एचएनबीयूएमयू

hnbumu.ac.in

पश्चिम बंगाल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

wbmcc.nic.in

July 14, 2025 | 10:22 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: प्रवेश प्रक्रिया में 3 मुख्य राउंड

नीट यूजी (ऑल इंडिया कोटा) के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबद्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 राउंड में और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होगी।

July 14, 2025 | 09:13 PM IST

NEET UG 2025 Result: एमपी के छात्रों के रोके गए नीट रिजल्ट जारी

एनटीए ने मध्य प्रदेश के उन अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिनके परिणाम परीक्षा के दौरान बिजली कटौती से संबंधित एक याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद रोक दिए गए थे।

July 14, 2025 | 08:41 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी शेड्यूल

July 14, 2025 | 06:13 PM IST

MCC NEET UG Counselling 2025: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल

July 14, 2025 | 05:31 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल

July 14, 2025 | 04:34 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया

लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'UG Medical' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां स्क्रीन पर पूछे गए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर लें।

July 14, 2025 | 03:50 PM IST

NEET UG Counselling Schedule: एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों

काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।

July 14, 2025 | 03:01 PM IST

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 शेड्यूल

July 14, 2025 | 02:41 PM IST

NEET UG 2025 Counselling Dates: नीट यूजी सीट मैट्रिक्स 2025

एनएमसी द्वारा 18 से 19 जुलाई तक सीट मैट्रिक्स जारी किया जाएगा। इसके बाद, पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे है।

July 14, 2025 | 02:38 PM IST

MCC NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी

एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल पीडीएफ के रूप जारी कर दिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications