Santosh Kumar | July 19, 2025 | 07:02 PM IST | 2 mins read
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं।
MCC NEET UG 2025 Counselling Live: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से राउंड 1 के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी। एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि 28 जुलाई है, जबकि सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त 2025 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं।
काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।
नीट 2025 काउंसलिंग पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नीट रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम और अन्य विवरण के साथ पंजीकरण करना होगा, साथ ही पंजीकरण शुल्क सुरक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
नीट 2025 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स, प्रत्येक राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू होने से पहले एमसीसी द्वारा जारी किया जाएगा। नीट यूजी राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।
एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट 2025 काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, दस्तावेज़ों आदि के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट पर बने रहें।
नीट काउंसलिंग शुल्क के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए AIQ, केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 15% सीटों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 45% अंक के साथ 12 वीं बोर्ड एग्जाम पास होना चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी (एससी / एसटी / ओबीसी) के कैंडिडेट्स को कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम कम से कम 40% अंक के साथ पास होना चाहिए।
विशेषज्ञों के अनुसार, NEET 2025 परीक्षा में 300-400 अंक के साथ उम्मीदवारों को 2,50,000 से 5,50,000 रैंक मिल सकती है।
NEET UG काउंसलिंग 2025 के लिए, उम्मीदवारों को अपना NEET UG स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सत्यापन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए, सभी उम्मीदवारों से 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। जो उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा और डीम्ड विश्वविद्यालय काउंसलिंग दोनों में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 2025 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके लिए पंजीकरण 21 जुलाई, 2025 से mcc.nic.in पर शुरू होगा । 14 जून, 2025 को घोषित नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार विभिन्न कोटा के तहत प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नीट काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क विभिन्न उम्मीदवार श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। AIQ सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,000 रुपये है और SC, ST, OBC और PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है।
नीट काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क विभिन्न उम्मीदवार श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। एआईक्यू सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है ।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) AIQ काउंसलिंग प्रक्रिया को संचालित करेगी, जबकि संबंधित राज्य एजेंसियां NEET 2025 के लिए स्टेट काउंसलिंग करेंगी।
नीट काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटें और स्टेट कोटा की 85% सीटें चुनी जाएंगी।
नीट काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटें और स्टेट कोटा की 85% सीटें चुनी जाएंगी।
उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2, 3 और 4 का शेड्यूल देख सकते हैं-
नीट काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल | डेट्स |
---|---|
राउंड 2 के लिए पंजीकरण/भुगतान | 12 से 18 अगस्त, 2025 |
राउंड 2 चॉइस फिलिंग/लॉकिंग | 13 से 18 अगस्त, 2025 |
सीट आवंटन की प्रक्रिया | 19 से 20 अगस्त, 2025 |
राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट | 21 अगस्त, 2025 |
राउंड 2 रिपोर्टिंग और जॉइनिंग | 22 से 29 अगस्त, 2025 |
उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन | 30 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 |
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 | |
राउंड 3 पंजीकरण/शुल्क भुगतान | 3 से 8 सितंबर, 2025 |
राउंड 3 चॉइस फिलिंग/लॉकिंग | 3 से 8 सितंबर, 2025 |
सीट आवंटन की प्रक्रिया | 9 से 10 सितंबर, 2025 |
राउंड 3 का परिणाम | 11 सितंबर, 2025 |
आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना | 12 से 18 सितंबर, 2025 |
उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन | 19 से 21 सितंबर, 2025 |
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड | |
पंजीकरण | 22 से 24 सितंबर, 2025 |
विकल्प भरना | 22 से 25 सितंबर, 2025 |
सीट आवंटन प्रक्रिया | 25 से 26 सितंबर, 2025 |
स्ट्रे वैकेंसी दौर का परिणाम | 27 सितंबर, 2025 |
रिपोर्टिंग और जुड़ना | 27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2025 |
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी और इसका लिंक आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
एनएमसी द्वारा 18 से 19 जुलाई तक सीट मैट्रिक्स जारी किया जाएगा। इसके बाद, पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे है।
नीट यूजी (ऑल इंडिया कोटा) के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबद्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 राउंड में और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होगी।
नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम 31 जुलाई, 2025 को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 7 और 8 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।
उम्मीदवार 22 से 28 जुलाई, 2025 तक अपने विकल्प भर सकते हैं। हालांकि, विकल्प लॉक करने की सुविधा केवल 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक ही उपलब्ध होगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को पूरी होगी।
एनटीए ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।
नीट यूजी 2025 राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
नीट के आधार पर ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी कोटे पर दाखिला होता है। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। सभी उम्मीदवार को नीट देने के लिए अधिकतम तीन मौके दिए जाएंगे।
नीट काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाती है, जो संबंधित राज्य और केंद्र सरकार पर निर्भर करता है। ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सीधे संबंधित केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।
नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे, जो वापस नहीं मिलेंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी कैटेगरी के लिए 5000 रुपये का शुल्क होता है।
नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 21 जुलाई से 30 जुलाई तक (राज्य) और 30 जुलाई से 6 अगस्त तक (एआईक्यू/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए) शुरू होगी।
एमसीसी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रथम राउंड काउंसलिंग के लिए 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) का गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकारी नियमों के अनुसार किया गया था।
NEET UG परीक्षा सरकारी, निजी कॉलेजों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। NEET UG का मतलब है राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक)।
भारत में कुल 542 मेडिकल कॉलेज, 313 डेंटल कॉलेज, 914 आयुष कॉलेज और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेज हैं, जो नीट के नतीजों को स्वीकार करेंगे। कुल 15 एम्स कैंपस और 2 जिपमर कैंपस हैं, जो प्रवेश के लिए इस परीक्षा के स्कोर को स्वीकार करते हैं।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) AIQ काउंसलिंग प्रक्रिया को संचालित करेगी, जबकि संबंधित राज्य एजेंसियां NEET 2025 के लिए स्टेट काउंसलिंग करेंगी।
नीट काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के एक महीने के भीतर आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15% सीटें और स्टेट कोटा की 85% सीटें चुनी जाएंगी।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से राउंड 1 के लिए नीट यूजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी। एमसीसी ने आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।
काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।
लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-
नीट 2025 काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स, प्रत्येक राउंड की चॉइस फिलिंग शुरू होने से पहले एमसीसी द्वारा जारी किया जाएगा। नीट यूजी राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
नीट काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क विभिन्न उम्मीदवार श्रेणियों के लिए अलग-अलग है। एआईक्यू सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है ।
डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क और 2 लाख रुपये की सुरक्षा राशि देनी होगी। NEET UG काउंसलिंग तिथियां 2025 जल्द ही घोषित की जाएंगी। काउंसलिंग के कुल चार राउंड होंगे।
नीट काउंसलिंग शुल्क के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए AIQ, केंद्रीय विश्वविद्यालयों की 15% सीटों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये है और एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी कैटेगरी के लिए 5000 रुपये का शुल्क होता है।
अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 45% अंक के साथ 12 वीं बोर्ड एग्जाम पास होना चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी (एससी / एसटी / ओबीसी) के कैंडिडेट्स को कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम कम से कम 40% अंक के साथ पास होना चाहिए।
नीट 2025 काउंसलिंग के चार राउंड होंगे, जो 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त होंगे। रिक्त सीटों के आधार पर काउंसलिंग राउंड की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) निम्नलिखित के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है:
मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली नीट काउंसलिंग प्रक्रिया 2025 शुरू कर दी गई है।
जेसीईसीईबी द्वारा झारखंड नीट यूजी 2025 काउंसलिंग jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश के लिए उम्मीदवार 21 जुलाई से काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने mcc.nic.in पर NEET UG काउंसलिंग 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है।
AIQ/डीम्ड उम्मीदवारों के लिए राउंड-3 9 सितंबर से 18 सितंबर तक होगा, जिसमें शामिल होने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक है। इन उम्मीदवारों के लिए सत्यापन 19 से 21 सितंबर के बीच MCC द्वारा आयोजित किया जाएगा।
नीट यूजी राउंड 3 के लिए, राज्य काउंसलिंग 3 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 सितंबर तक शामिल होने की अंतिम तिथि होगी। राज्य के उम्मीदवारों के लिए सत्यापन 24 सितंबर को होगा।
एमसीसी 21 जुलाई से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 चरण 1 शुरू करेगा। नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये का गैर-वापसीयोग्य पंजीकरण शुल्क और 2 लाख रुपए की सुरक्षा राशि देनी होगी।
केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, एम्स , जिपमर और एएफएमसी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) की 15 प्रतिशत सीटों के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित की जाती है।
NEET काउंसलिंग 2025 राउंड 1 पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। पंजीकरण, विकल्प भरने और लॉक करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई, 2025 है।
नीट यूजी 2025 राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-
पीठ ने इस बात पर गौर किया कि काउंसलिंग कई चरणों में होगी और यदि छात्र मामले में सफल होते हैं तो वे इसमें शामिल हो सकते हैं। याचिकाकर्ता वे अभ्यर्थी हैं जिसे एमपी के कुछ केंद्रों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई करेगी। वकील ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था कि काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू होनी है।
उच्चतम न्यायालय मध्य प्रदेश के कुछ केंद्रों पर बिजली कटौती के पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2025 दोबारा कराने का निर्देश देने से इनकार करने संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 14 जून को नीट यूजी 2025 के परिणाम घोषित किए। परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों को मेडिकल सत्र 2025-26 के लिए योग्य घोषित किया गया है।
नीट यूजी एग्जाम 2025 में उत्तीर्ण कैंडिडेट 21 जुलाई से नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में केवल नीट यूजी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही भाग लेने के लिए पात्र हैं।
नीट यूजी 2025 का परिणाम 14 जून को घोषित किया गया था। 12.36 लाख से अधिक छात्रों ने एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष पाठ्यक्रमों के लिए अर्हता प्राप्त की थी।
विशेषज्ञों के अनुसार, NEET 2025 परीक्षा में 300-400 अंक के साथ उम्मीदवारों को 2,50,000 से 5,50,000 रैंक मिल सकती है।
NEET UG काउंसलिंग 2025 के लिए, उम्मीदवारों को अपना NEET UG स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सत्यापन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मध्य प्रदेश के उन उम्मीदवारों के लिए रोके गए NEET UG 2025 परिणाम उपलब्ध करा दिए हैं, जिन्होंने इंदौर और उज्जैन के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी थी।
मध्य प्रदेश के नीट यूजी 2025 परीक्षार्थियों के एक समूह ने इंदौर और उज्जैन स्थित केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने के बाद दोबारा परीक्षा कराने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) अंतिम संस्थान रिपोर्टिंग चरण को छोड़कर नीट 2025 काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित करेगी।
संस्थान का प्रकार | कैटेगरी | गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क (INR) | वापसी योग्य सुरक्षा जमा (INR) |
---|---|---|---|
15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) / केंद्रीय विश्वविद्यालय | सामान्य/यूआर | 1,000 | 10,000 |
15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) / केंद्रीय विश्वविद्यालय | एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग | 500 | 5,000 |
डीम्ड विश्वविद्यालय | सभी श्रेणियाँ | 5,000 | 2,00,000 |
एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश को सरल बनाने के उद्देश्य से आयोजित नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया, चिकित्सा काउंसलिंग समिति (एमसीसी) की ओर से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा संचालित की जाती है।
एमसीसी 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कार्यक्रमों और केंद्रीय, डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग के चार चरण आयोजित करेगा।
हां, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने mcc.nic.in पर नीट यूजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल जारी कर दिया है।
MCC काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से किया जाएगा।
इस साल मई में आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार 21 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-
नीट यूजी 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
नीट यूजी 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को अंग्रेजी, हिंदी सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई।
नीट यूजी रिजल्ट डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आने पर उम्मीदवार एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एनटीए नीट यूजी 2025 रिजल्ट की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-
एनटीए ने एमपी के उन अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिनके परिणाम परीक्षा के दौरान बिजली कटौती से संबंधित एक याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद रोक दिए गए थे।
नीट यूजी 2025 राउंड 1 के लिए सीट मैट्रिक्स 18 से 19 जुलाई को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।
नीट 2025 काउंसलिंग चार चरणों में कराई जाएगी:
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों और 85 प्रतिशत राज्य कोटा (SQ) सीटों के लिए आयोजित की जाती है।
इस वर्ष लगभग 21 लाख उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दो लाख कम है।
एमसीसी द्वारा नीट काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 2025 के लिए नीट यूजी काउंसलिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसके लिए पंजीकरण 21 जुलाई, 2025 से mcc.nic.in पर शुरू होगा । 14 जून, 2025 को घोषित नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार विभिन्न कोटा के तहत प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है। सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी कैटेगरी के लिए 5000 रुपये का शुल्क होता है।
नीट यूजी का फुल फॉर्म - नेशनल एबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम अंडरग्रेजुएट (NEET UG) है।
नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग 2025 21 जुलाई से 30 जुलाई तक (राज्य) और 30 जुलाई से 6 अगस्त तक (एआईक्यू/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए) शुरू होगी।
नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने सभी भाग लेने वाले संस्थानों और कॉलेजों को काउंसलिंग अवधि के दौरान शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को नियमित कार्य दिवस के रूप मानने का निर्देश दिया है।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अखिल भारतीय कोटा (AIQ), डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, AIIMS संस्थानों और JIPMER के तहत MBBS, BDS और B.Sc नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।
नीट यूजी काउंसलिंग तीन राउंड में होगी, जिसके बाद राज्य स्तर पर स्ट्रे वैकेंसी राउंड 22 सितंबर से 26 सितंबर तक और AIQ के लिए 25 सितंबर से 29 सितंबर तक निर्धारित है।
स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर, 2025 से शुरू होगा।
इस वर्ष, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट 2025 परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 12,36,531 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए।
राज्य | काउंसलिंग प्राधिकरण | वेबसाइट |
---|---|---|
आंध्र प्रदेश | डॉ एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, विजयवाड़ा | drntr.uhsap.in |
अरुणाचल प्रदेश | उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय | apdhte.nic.in |
असम | चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) | dme.assam.gov.in |
बिहार | बीसीईसीई बोर्ड | bceceboard.bihar.gov.in |
चंडीगढ़ (यूटी) | जीएमसीएच, चंडीगढ़ | gmch.gov.in |
छत्तीसगढ़ | चिकित्सा शिक्षा निदेशालय | cgdme.admissions.nic.in |
गोवा | तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) | dte.goa.gov.in |
गुजरात | एसीपीयूजीएमईसी | medadmgujarat.org |
हरियाणा | डीएमईआर, हरियाणा | dmer.haryana.gov.in |
जम्मू और कश्मीर | जेकेबीओपीईई | jkbopee.gov.in |
झारखंड | जेसीईसीईबी | jceceb.jharkhand.gov.in |
कर्नाटक | केईए | kea.kar.nic.in |
केरल | सीईई, केरल | cee.kerala.gov.in |
मध्य प्रदेश | डीएमई, एमपी | dme.mponline.gov.in |
महाराष्ट्र | राज्य सीईटी सेल | cetcell.mahacet.org |
मणिपुर | डीएचएस, मणिपुर | manipurhealthdirectorate.mn.gov.in |
मेघालय | स्वास्थ्य सेवा निदेशक | meghealth.gov.in |
मिजोरम | उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग | dhte.mizoram.gov.in |
नागालैंड | तकनीकी शिक्षा निदेशालय | dtenagaland.org.in |
ओडिशा | ओजेईई समिति | ojee.nic.in |
पुदुचेरी | सेंटैक | centacpuducherry.in |
पंजाब | बीएफयूएचएस | bfuhs.ac.in |
राजस्थान | घोषित किए जाने हेतु | — |
तमिलनाडु | डीएमई, तमिलनाडु | tnmedicalselection.net |
त्रिपुरा | डीएमई, त्रिपुरा | dme.tripura.gov.in |
उत्तर प्रदेश | चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय | upneet.gov.in |
उत्तराखंड | एचएनबीयूएमयू | hnbumu.ac.in |
पश्चिम बंगाल | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग | wbmcc.nic.in |
नीट यूजी (ऑल इंडिया कोटा) के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबद्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 राउंड में और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होगी।
एनटीए ने मध्य प्रदेश के उन अभ्यर्थियों के लिए नीट यूजी परिणाम 2025 घोषित कर दिया है, जिनके परिणाम परीक्षा के दौरान बिजली कटौती से संबंधित एक याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद रोक दिए गए थे।
लिंक एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए आवेदन कर सकेंगे-
काउंसलिंग प्रक्रिया एमसीसी द्वारा 15% एआईक्यू सीटों, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर , ईएसआईसी और एएफएमसी के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण 85% राज्य कोटे की सीटों के लिए जिम्मेदार होंगे।
एनएमसी द्वारा 18 से 19 जुलाई तक सीट मैट्रिक्स जारी किया जाएगा। इसके बाद, पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे है।
एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल पीडीएफ के रूप जारी कर दिया है।