एमसीसी नीट यूजी 2025 सीट अलॉटमेंट लिस्ट सूची में एआईआर, आवंटित कोटा, आवंटित संस्थान, पाठ्यक्रम, आवंटित श्रेणी और कैटेगरी जैसे विवरण जांच सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | July 11, 2025 | 10:59 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी 2025 काउंसलिंग (NEET UG 2025 Counselling) के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे।
नीट यूजी काउंसलिंग कुल चार चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड को शामिल किया गया है। एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक एवं पात्र कैंडिडेट एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में शामिल हो सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, “एमसीसी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग की 15% एआईक्यू सीटों के लिए डोमिसाइल की कोई जरूरत नहीं है। हाल ही में, एमसीसी ने सशस्त्र बलों के बच्चों/विधवाओं (CW) के तहत आने वाले उम्मीदवारों को 85% दिल्ली कोटा सीटों के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया।”
इस वर्ष, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट 2025 परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 12,36,531 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए। एमसीसी नीट काउंसलिंग 2025 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए कैडिडेट प्राधिकरण की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा जल्द ही एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर की जाएगी। स्टेट-वाइज मेरिट लिस्ट, कटऑफ सहित अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए Careers360 पर बने रहें।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस वर्ष, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट 2025 परीक्षा में कुल 22,09,318 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 12,36,531 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य पाए गए।
नीट यूजी काउंसलिंग कुल चार चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड को शामिल किया गया है।
एमसीसी नीट यूजी 2025 सीट अलॉटमेंट लिस्ट सूची में एआईआर, आवंटित कोटा, आवंटित संस्थान, पाठ्यक्रम, आवंटित श्रेणी और कैटेगरी जैसे विवरण जांच सकेंगे।
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग निम्नलिखित संस्थान प्रकारों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी:
एमसीसी नीट यूजी 2025 सीट आवंटन सूची में निम्नलिखित जानकारी शामिल होगी:
नीट 2025 परीक्षा रविवार, 4 मई, 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
नीट यूजी 2025 रिजल्ट 14 जून को जारी किया गया है।
गुजरात एमबीबीएस/ बीडीएस प्रवेश 2025 के लिए पंजीकरण medadmgujarat.org पर 5 जुलाई से शुरू है और 18 जुलाई, 2025 को समाप्त होगा।
यदि उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग 2025 में आवंटित सीटों से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनके पास अपनी सीटों को अपग्रेड करने का विकल्प होगा। इसके आधार पर, MCC अगले दौर की काउंसलिंग में बेहतर कोर्स और संस्थान के लिए सीट आवंटित करेगा।
नहीं, एमसीसी ने अभी तक NEET UG काउंसलिंग 2025 के संबंध में तिथियों या किसी अन्य जानकारी की घोषणा नहीं की है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, एनएमसी में छात्रों/हितधारकों द्वारा अनसुलझे शिकायतों को दर्ज कराने के लिए शिकायत पोर्टल nmc.org.in/ActivitiWebClient/open/initiateComplaint को सक्रिय कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- एनएमसी ने मेडिकल छात्रों के लिए 3 स्तरीय शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करने का दिया सुझाव
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट 2025 कट-ऑफ नीट यूजी परिणाम के साथ घोषित कर दी गई है।
राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा 2025 (नीट) यूजी में 22 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए।
मध्य प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग, राज्य के कॉलेजों द्वारा संचालित MBBS और BDS कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करेगा।
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) देश भर के कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीटें आवंटित करती है।
कुछ राज्यों ने पहले ही NEET UG 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और असम ने राज्य कोटे के तहत MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र उम्मीदवारों के नामों की रूपरेखा तैयार करते हुए अपनी-अपनी मेरिट सूची जारी कर दी है।
हाल ही में, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने इंदौर और उज्जैन के परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल होने से प्रभावित नीट यूजी 2025 परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 कुल चार चरणों यानी राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आयोजित की जाएगी।
एमसीसी की घोषणा के बाद कैंडिडेट mcc.nic.in पर जाकर नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।