BTSC Vacancy 2025: बिहार में वर्क इंस्पेक्टर, डेंटल हाइजीनिस्ट और एचएम के 1907 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू
बीटीएससी भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने वर्क इंस्पेक्टर, डेंटल हाइजीनिस्ट और हॉस्टल मैनेजर (HM) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
प्रत्येक वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का ऑनलाइन माध्यम में भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बीटीएससी 1,907 रिक्तियों पर भर्ती करेगा। कुल पदों में से 1114 पर वर्क इंस्पेक्टर के, 702 पद डेंटल हाइजीनिस्ट के और 91 पद हॉस्टल मैनेजर के उपलब्ध हैं।
BTSC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
- BTSC Work Inspector Recruitment 2025 - मान्यता प्राप्त बोर्ड/ समकक्ष संस्थान से कक्षा 10वीं पास हो। साथ ही, आईटीआई से ड्राफ्टमैन सिविल/ सर्वेयर/ प्लंबर ट्रेड की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- BTSC Dental Hygienist Recruitment 2025 - जीवविज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा पास और डेंटल हाइजीनिस्ट में 2 वर्षीय डिप्लोमा हो। बिहार स्टेट डेंटल काउंसिल में डेंटल हाइजीनिस्ट के रूप में पंजीकृत हो।
- BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 - उम्मीदवार के पास आतिथ्य एवं होटल प्रशासन में बीएससी की डिग्री हो। या स्नातक तथा होटल मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया हो।
Also readBSSC Office Attendant Result 2022: बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट मेंस रिजल्ट घोषित, सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी
Bihar Technical Service Commission: आयु सीमा
- आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग की अधिकतम आयु - 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला/ पुरुष) की अधिकतम आयु - 40 वर्ष
- एससी/ एसटी (महिला/ पुरुष) की अधिकतम आयु - 42 वर्ष
बीटीएससी भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण को शामिल किया गया है। लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
BTSC Recruitment 2025 Official Website: आवेदन प्रक्रिया
निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीटीएससी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- बीटीएससी भर्ती पोर्टल btsc.bihar.gov.in/recruitment पर जाएं।
- होमपेज पर, उपलब्ध पद से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें, फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।