BSSC Office Attendant Result 2022: बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट प्री रिजल्ट घोषित, सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी

Santosh Kumar | December 5, 2025 | 04:35 PM IST | 1 min read

रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार, ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए मुख्य परीक्षा संभावित रूप से जनवरी 2026 के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगी।

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट मेंस रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट मेंस रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) ने साइंस, टेक्नोलॉजी और टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट मेंस के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं। जो कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं, वे अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तैयारी कर सकते हैं।

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए हैं। बीएसएससी प्रीलिम्स रिजल्ट के अनुसार, ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए मुख्य परीक्षा संभावित रूप से जनवरी 2026 के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगी।

BSSC Office Attendant Result 2022: उम्मीदवारों की लिस्ट प्रोविजनल

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मेन परीक्षा के लिए एप्लीकेशन सबमिट करना होगा, जिसमें उन्हें सभी जरूरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे। मेंस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस के संबंध में अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

बीएसएससी रिजल्ट पीडीएफ सफल उम्मीदवारों की एक प्रोविजनल लिस्ट है। किसी भी क्लर्कियल/टाइपोग्राफिकल गलती के कारण रिजल्ट में बदलाव हो सकता है। प्रारंभिक परीक्षा आयोग द्वारा 11 मई 2025 को आयोजित की गई।

Also readBPSC AEDO Recruitment 2025: बीपीएससी एईडीओ भर्ती रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खुली, परीक्षा तिथि भी घोषित

BSSC Office Attendant Cutoff 2022: कट-ऑफ मार्क्स और रैंक

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1190 कैंडिडेट्स ने मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाई किया है। बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स रिजल्ट के साथ, आयोग ने कट-ऑफ मार्क्स और रैंक भी जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं:

श्रेणी

कट-ऑफ अंक

कट-ऑफ रैंक

अनारक्षित

80.75

334

अनारक्षित (महिला)

75.05

2552

अनुसूचित जाति

73.15

3865

अनुसूचित जाति (महिला)

65.55

14210

अनुसूचित जनजाति

77.90

1219

अनुसूचित जनजाति (महिला)

62.70

17773

अत्यंत पिछड़ा वर्ग

78.85

627

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)

71.25

6044

पिछड़े वर्ग की महिला

73.15

4324

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

77.90

890

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)

72.20

5559

दृष्टि बाधित दिव्यांग

65.55

14654

मूक बधिर दिव्यांग

60.80

21153

चलंत दिव्यांग

73.15

4709

मनोविकार / बौद्धिक दिव्यांग

46.55

49044

स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित

71.25

6641

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications