डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है।
Saurabh Pandey | July 8, 2025 | 12:17 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेल विभाग में जेल वार्डर के 1676 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज यानी 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2025 तक है।
डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट लागू है।
डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा- एक लिखित परीक्षा और एक शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)। उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
ऊंचाई (Height) - 170 सेमी (गोरखा/गढ़वाली/डोगरा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 सेमी की छूट)
छाती (Chest) सामान्य 81 - 85 सेमी और 5 सेमी तक विस्तार योग्य (गोरखा/गढ़वाली/डोगरा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 सेमी की छूट)
डीएसएसएसबी जेल वार्डर लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। फाइनल चयन मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगी।
डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, सरकारी नियमों के अनुसार डीए, एचआरए, टीए, चिकित्सा भत्ता और अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, ये अतिरिक्त भत्ते परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बाद दिए जाएंगे।