एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | July 4, 2025 | 03:27 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) आज यानी 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2025 (CUET UG 2025) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.nic.in या cuet.nta.nic.in के माध्यम से सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की 17 जून को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने के लिए 20 जून तक का समय दिया गया था। सीयूईटी यूजी 2025 फाइनल आंसर की 1 जुलाई को जारी की गई है।
सीयूईटी यूजी 2025 परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर घोषित किया गया है। सीयूईटी अंकन योजना के अनुसार, सीयूईटी यूजी अंतिम उत्तर कुंजी से हटाए गए प्रश्नों के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे, भले ही प्रश्न का प्रयास किया गया हो या नहीं।
नोटिस में कहा गया कि, ऐसे प्रश्नों में जिनमें एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं, किसी भी सही विकल्प पर निशान लगाने वाले अभ्यर्थियों को पांच अंक दिए जाएंगे। उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग शिफ्ट और सत्रों में प्राप्त किए गए वास्तविक अंकों को एनटीए स्कोर में बदल दिया जाएगा।
सीयूईटी यूजी 2025 का NTA स्कोर केवल शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए मान्य होगा। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा। सीयूईटी यूजी कटऑफ कॉलेज और पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग होगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
CUET UG 2025 Result Date and Time: एनटीए स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। रिजल्ट, कट-ऑफ, स्कोरकार्ड, टॉपर्स, काउंसलिंग और अन्य अपडेट के लिए Careers360 पर बने रहें।
पंजाबी, उर्दू, बिजनेस स्टडीज और भूगोल सहित कई विषयों में उम्मीदवारों ने 250 का उच्चतम एनटीए स्कोर हासिल किया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट https://examinationservices.nic.in/resultservices पर उपलब्ध है।
परीक्षा एजेंसी एनटीए ने आज यानी 4 जुलाई को सीयूईटी यूजी रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
इस वर्ष CUET UG 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया गया था। पहली बार परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार सीयूईटी यूजी रिजल्ट लिंक 2025 को demo.nta.nic.in पर देख सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए डेमो रिजल्ट लिंक जारी कर दिया गया है।
सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की 17 जून को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने के लिए 20 जून, 2025 तक का समय दिया गया था।
cuet nta result 2025 cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिसे उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।
एनटीए आज यानी 4 जुलाई को किसी भी समय सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है।