Abhay Pratap Singh | August 19, 2025 | 10:59 PM IST | 2 mins read
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए कॉलेज रिपोर्टिंग 22 अगस्त को बंद कर दी जाएगी।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (NEET UG Counselling 2025) के लिए राउंड 2 का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल 2025 की जांच कर सकते हैं।
एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल में उम्मीदवार पंजीकरण/ शुल्क भुगतान, चॉइस फिलिंग/ लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, रिपोर्टिंग/ ज्वॉइनिंग और संस्थानों द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा के सत्यापन की तिथियों की जांच कर सकेंगे। एमसीसी नीट काउंसलिंग 15% एआईक्यू सीटों के लिए आयोजित की जाती है।
राउंड 1 काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, एमसीसी नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए कॉलेज रिपोर्टिंग 22 अगस्त को बंद कर दी जाएगी। एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 23 अगस्त तक पूरा होगा। सीट आवंटित उम्मीदवार mcc.nic.in पर एआईक्यू आवंटन की जांच कर सकते हैं।
इससे पहले, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), भोपाल द्वारा 18 अगस्त को एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट dme.mponline.gov.in पर जारी कर दी गई है। एमबीबीएस, बीडीएस के इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त से कॉलेजों में रिपोर्टिंग और राउंड 2 के लिए सीट अपग्रेडेशन कर सकते हैं।
बिहार नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 1 संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार नीट रैंक कार्ड 20 अगस्त को जारी किया जाएगा और सीट आवंटन परिणाम 24 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। बिहार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 में सीट आवंटित उम्मीदवारों को 26 से 28 अगस्त के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एमसीसी नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 2 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:
एमसीसी नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग कार्यक्रम जल्द ही एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। राज्यवार काउंसलिंग, कट-ऑफ, कॉलेज प्रवेश शुल्क और अन्य विवरणों पर अपडेट के लिए यहां बने रहें।
सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन 556 से कम नंबर पर ही मिल जाएगा। इस साल देश के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 556 से कम नंबर पर ही ऑल इंडिया कोटे से एडमिशन मिल जाएगा।
उम्मीदवार नीट सीट आवंटन सूची में अपना नाम, रोल नंबर, आवंटित श्रेणी, उम्मीदवार की श्रेणी, आवंटित कॉलेज, कोटा और पाठ्यक्रम देख सकते हैं। सीट आवंटन पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसे आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय अन्य अनिवार्य दस्तावेज़ों के साथ जमा करना होगा।
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए, उम्मीदवारों को अपना नीट यूजी स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जमा कराने होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सत्यापन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए, सभी उम्मीदवारों से 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। जो उम्मीदवार अखिल भारतीय कोटा और डीम्ड विश्वविद्यालय काउंसलिंग दोनों में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 5,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
नीट 2025 काउंसलिंग को दो प्रकार से आयोजित की जाती है। 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें और 85 प्रतिशत राज्य कोटा (SQ) सीटें। जहां MCC AIQ सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित करता है, वहीं राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण नीट राज्य काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन करते हैं।
ऑफलाइन संस्थानों में प्रति माह नीट कोचिंग शुल्क 8,000 से 15,000 तक है। कुल नीट पाठ्यक्रम शुल्क केंद्र के आधार पर प्रति वर्ष 1.5-2.5 लाख तक हो सकता है।
नीट काउंसलिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाती है, जो संबंधित राज्य और केंद्र सरकार पर निर्भर करता है। ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सीधे संबंधित केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।
उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से झारखंड NEET UG राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
JCECEB ने आज MBBS, BDS और BHMS पाठ्यक्रमों के लिए झारखंड नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2025 की घोषणा कर दी है।
एमपी नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग में सीटें आवंटित करने वाले छात्रों को 19 से 23 अगस्त के बीच अपने संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। जो उम्मीदवार अपनी सीटें अपग्रेड करना चाहते हैं, वे प्रवेश के दौरान के दौरान 19 से 24 अगस्त तक यह विकल्प चुन सकते हैं। उम्मीदवारों को कॉलेज में अपग्रेडेशन के लिए "हाँ" या "नहीं" में जवाब देना होगा।
उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2025 एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए घोषित कर दिए गए है।
मध्य प्रदेश में 43 मेडिकल और डेंटल कॉलेज हैं, जिनमें से 18 सरकारी और शेष 25 निजी मेडिकल कॉलेज हैं।
चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), मध्य प्रदेश ने 18 अगस्त को एमपी नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 1 आवंटन की घोषणा कर दी है।
बिहार नीट काउंसलिंग 2025 राउंड 1 संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार नीट रैंक रैंक कार्ड 20 अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा और आवंटन परिणाम 24 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को 26 से 28 अगस्त के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in है।
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल जल्द ही एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसके बाद नीट यूजी 2025 में कटऑफ अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट पंजीकरण कर सकेंगे।