JNVST Class 6 Admission 2026: जेएमवीएसटी पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | August 19, 2025 | 10:18 AM IST | 2 mins read

जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (JNVST 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 अगस्त को बंद कर दी जाएगी। पात्र छात्रों के अभिभावक आधिकारिक पोर्टल navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के दौरान कक्षा 5 में सरकारी वित्त पोषित या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत छात्र आवेदन के पात्र हैं। किसी भी पिछले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 5 की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2026 के लिए आवेदन करने या उसमें शामिल होने के पात्र नहीं हैं।

जेएनवी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 (दोनों तिथियों सहित) के बीच जन्में छात्र ही पंजीकरण कर सकते हैं। जेएनवीएसटी 2026 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए छात्र की फोटो, अभिभावक व उम्मीदवार के हस्ताक्षर और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

Also readCBSE: सीबीएसई ने 5 राज्यों, 1 केंद्र शासित प्रदेश के 10 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया, लिस्ट जानें

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जेएनवी चयन परीक्षा 2026 दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण का आयोजन 13 दिसंबर, 2025 को सुबह 11:30 बजे और दूसरे चरण का आयोजन 11 अप्रैल, 2026 को सुबह 11:30 बजे किया जाएगा।

जेएनवी में कक्षा 6 में दाखिले के लिए छात्रों का चयन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा, जिसमें मानसिक क्षमता, अंकगणितीय दक्षता और भाषा कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक नवोदय विद्यालय में कक्षा 5वीं में अधिकतम 80 विद्यार्थियों को चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।

JNVST Class 6 Admission 2025 Last Date: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके जेएनवी क्लास 6 एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.rcil.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘कक्षा 5 पंजीकरण 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और निवास प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications