एसजीएफआई ने CBSEWSO और IBSSO से संबद्धता निलंबित की, सीबीएसई ने कहा- छात्रों की भागीदारी बनी रहेगी

Santosh Kumar | August 25, 2025 | 10:23 PM IST | 1 min read

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र सीबीएसई इकाई के माध्यम से एसजीएफआई कार्यक्रमों में भाग लेना जारी रखेंगे।

सीबीएसई ने इस फैसले पर कहा कि इससे छात्रों की खेल गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
सीबीएसई ने इस फैसले पर कहा कि इससे छात्रों की खेल गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) ने 9 अगस्त, 2025 को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी (सीबीएसईडब्लूएसओ) और इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन (आईबीएसएसओ) की संबद्धता 23 अगस्त, 2025 से निलंबित कर दी है। आधिकारिक बयान में यह घोषणा की गई, जिसमें कहा गया कि यह कदम संगठन के संविधान के प्रावधानों के तहत उठाया गया है।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा कि सीबीएसईडब्ल्यूएसओ और आईबीएसएसओ को अब तक अपनी संबद्ध इकाइयों के रूप में प्राप्त सभी अधिकार और विशेषाधिकार तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए गए हैं।

स्कूलों और छात्रों पर सीधा प्रभाव नहीं

हालांकि, यह भी सुनिश्चित किया गया कि इस निलंबन का स्कूलों और छात्रों पर सीधा प्रभाव न पड़े। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र सीबीएसई इकाई के माध्यम से एसजीएफआई कार्यक्रमों में भाग लेना जारी रखेंगे।

साथ ही, आईबी से संबद्ध स्कूलों के छात्र राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की एसजीएफआई इकाइयों के माध्यम से प्रतियोगिताओं में पूर्ण रूप से भाग ले सकेंगे। इस निलंबन के कारण छात्र-एथलीट एसजीएफआई प्रतियोगिताओं से वंचित नहीं होंगे।

Also readCBSE New Regional Offices: सीबीएसई ने 6 नए क्षेत्रीय कार्यालय, उप-कार्यालय और उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए

सीबीएसई ने इस फैसले पर कहा कि इससे छात्रों की खेल गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि यह निलंबन केवल सीबीएसईडब्ल्यूएसओ और आईबीएसएसओ तक ही सीमित है।

अब ये दोनों संगठन अगले आदेश तक एसजीएफआई के किसी भी अधिकार या विशेषाधिकार के हकदार नहीं होंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एसजीएफआई इकाइयों को इनसे किसी भी प्रकार का संपर्क न रखने का निर्देश दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications