CBSE New Regional Offices: सीबीएसई ने 6 नए क्षेत्रीय कार्यालय, उप-कार्यालय और उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए

Abhay Pratap Singh | August 22, 2025 | 04:14 PM IST | 2 mins read

अधिसूचना में कहा गया है कि सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल अब इन नव स्थापित कार्यालयों के अधिकार क्षेत्र में आएंगे।

सीबीएसई के नए क्षेत्रीय कार्यालय, सीओई और उप-क्षेत्रीय कार्यालय अगस्त और सितंबर 2025 में शुरू होंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई के नए क्षेत्रीय कार्यालय, सीओई और उप-क्षेत्रीय कार्यालय अगस्त और सितंबर 2025 में शुरू होंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) की स्वीकृति के बाद 6 नए क्षेत्रीय कार्यालय, उत्कृष्टता केंद्र (CoEs) और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना की घोषणा की है। सीबीएसई द्वारा नए कार्यालय गुरुग्राम, लखनऊ, रायपुर, रांची, अगरतला, ईटानगर और गंगटोक में स्थापित किए जाएंगे।

सीबीएसई ने कहा, “इस कदम से प्रशासनिक पहुंच मजबूत करने, स्कूलों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने और इन क्षेत्रों में शैक्षिक सहायता सेवाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी। सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल अब इन नव स्थापित कार्यालयों के अधिकार क्षेत्र में आएंगे।”

सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि, “यह निर्णय दिसंबर 2024 में वित्त समिति की मंजूरी के बाद लिया गया, जिसे बाद में शासी निकाय द्वारा अनुमोदित किया गया और शिक्षा मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई।”

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुरू किया गया नया क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या, इटावा, कानपुर, रायबरेली और उन्नाव सहित 30 जिलों की देखरेख करेगा और यह 1 सितंबर 2025 से कार्यात्मक हो जाएगा। सीबीएसई द्वारा स्थापित किए गए नए कार्यालय अगस्त और सितंबर 2025 के बीच पूरी तरह से शुरू हो जाएंगे।

Also readCBSE: सीबीएसई ने डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रमाणपत्र, दस्तावेजों में सुधार की भ्रामक जानकारी के खिलाफ किया सचेत

CBSE Regional Office and CoE: नए क्षेत्रीय कार्यालय और उत्कृष्टता केंद्र

नीचे सारणी में सीबीएसई के नए क्षेत्रीय और उत्कृष्टता केंद्रों की जांच कर सकते हैं:

क्षेत्रीय कार्यालय/उत्कृष्टता केंद्र
अधिकार क्षेत्र
कार्य प्रारंभ होने की तिथि
गुरुग्रामहरियाणा के 12 दक्षिणी जिले -
भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत
1 सितंबर, 2025
लखनऊउत्तर प्रदेश के 30 जिले -
अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और उन्नाव
1 सितंबर, 2025
रायपुरछत्तीसगढ़
22 अगस्त, 2025
रांचीझारखंड22 अगस्त, 2025

CBSE Sub-Regional Offices: नए उप-क्षेत्रीय कार्यालय

सीबीएसई द्वारा शुरू किए गए नए उप-क्षेत्रीय कार्यालय की सूची नीचे सारणी में जांच सकते हैं:

उप-क्षेत्रीय कार्यालयअधिकार क्षेत्र
कार्य प्रारंभ होने की तिथि
अगरतलात्रिपुरा15 सितंबर, 2025
ईटानगरअरुणाचल प्रदेश22 अगस्त, 2025
गंगटोकसिक्किम22 अगस्त, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications