JCECEB Result 2025: झारखंड बीएड, एमएड, बीपीएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट रद्द, काउंसलिंग स्थगित, अधिसूचना जारी

इस संबंध में नई तिथियां और सूचना जेसीईसीईबी द्वारा जल्द ही समाचार पत्रों में और आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

बोर्ड ने 11 मई 2025 को बीएड, एमएड, बीपीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बोर्ड ने 11 मई 2025 को बीएड, एमएड, बीपीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | July 7, 2025 | 06:42 PM IST

नई दिल्ली: झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की ओर से बीएड, एमएड और बीपीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट 6 जुलाई को जारी किया गया था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर बताया है कि अपरिहार्य कारणों से न सिर्फ परीक्षा परिणाम रद्द किया गया है, बल्कि 7 जुलाई से शुरू होने वाले प्रथम चक्र के ऑनलाइन काउंसलिंग को भी स्थगित कर दिया गया है।

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस संबंध में नई तिथियां और सूचना जेसीईसीईबी द्वारा जल्द ही समाचार पत्रों में और आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी की जाएगी।

JCECEB Counselling 2025: राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

इससे पहले 4 जुलाई को जारी अधिसूचना में बोर्ड ने परिणाम विवरण के साथ राउंड 1 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया। इसमें उम्मीदवारों को 7 से 14 जुलाई तक पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया था।

हालांकि, बोर्ड के नए नोटिस के अनुसार राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल को स्थगित कर दिया गया है। जेसीईसीईबी ने आधिकारिक वेबसाइट पर बीएड, एमएड, बीपीएड प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की अपलोड कर दी है।

Also readJCECE LE Counselling 2025: जेसीईसीई एलई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग शुरू, राउंडवाइज शेड्यूल जानें

बोर्ड ने 11 मई 2025 को बीएड, एमएड, बीपीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की। बीएड/एमएड/बीपीएड उम्मीदवारों को पहले दौर के साक्षात्कार के लिए निर्धारित साक्षात्कार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा।

जेसीईसीईबी काउंसलिंग शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹400 है, जबकि एससी, एसटी और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹250 है। यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications