डीयू यूजी सीएसएएस सिम्युलेटेड रैंक 15 जुलाई, 2025 को घोषित की जाएगी। वरीयता परिवर्तन विंडो 15 जुलाई को खुलेगी और 16 जुलाई, 2025 को बंद होगी। पहली आवंटन सूची 19 जुलाई, 2025 को जारी की जाएगी।
Saurabh Pandey | July 8, 2025 | 01:40 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज यानी 8 जुलाई, 2025 से डीयू यूजी प्रवेश सीएसएएस फेज 2 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://ugadmission.uod.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीयू यूजी सीएसएएस फेज 2 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई, 2025 है। उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत वरीयता उसी तिथि को स्वतः लॉक हो जाएगी।
डीयू यूजी सीएसएएस फेज 2 आवेदन करेक्शन विंडो 11 जुलाई, 2025 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार इश बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन करेक्शन सुधार विंडो के तहत आवेदन पत्र में एक बार ही सुधार कर सकते हैं। एक बार सबमिट किया गया फॉर्म फिर से नहीं खुलेगा।
डीयू यूजी सीएसएएस सिम्युलेटेड रैंक 15 जुलाई, 2025 को घोषित की जाएगी। वरीयता परिवर्तन विंडो 15 जुलाई को खुलेगी और 16 जुलाई, 2025 को बंद होगी। पहली आवंटन सूची 19 जुलाई, 2025 को जारी की जाएगी।
दिल्ली विश्वविद्यालयों के सभी यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडर-ग्रेजुएट 2025 (सीयूईटी यूजी 2025) के आधार पर इस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यूजी 2025 में तीन चरण शामिल हैं।
चरण I: दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करना
चरण II: कार्यक्रमों और कॉलेजों के लिए प्राथमिकताएं भरना
चरण III: एलोकेशन-कम-एडमिशन
श्रेणी | CSAS(UG)-2025 आवेदन शुल्क |
---|---|
सामान्य / ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस | 250 रुपये |
एससी / एसटी / PwBD | 100 रुपये |
बीएफए/बी.एससी.(पीई,एचई एंड एस)/बी.ए.(एच) संगीत के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमरेरी कोटा के लिए आवेदन करने पर प्रत्येक कोटा के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सीएसएएस यूजी 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।