ICMAI CMA Foundation Result 2025: आईसीएमएआई सीएमए जून फाउंडेशन रिजल्ट icmai.in पर जारी, टॉपर्स लिस्ट जानें

सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे और एक ग्रुप में सभी विषयों में कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक icmai.in पर सक्रिय कर दिया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक icmai.in पर सक्रिय कर दिया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 8, 2025 | 10:47 AM IST

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) फाउंडेशन जून सत्र के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार जून सत्र के लिए सीएमए फाउंडेशन 2025 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icmai.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन जून 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पहचान संख्या दर्ज करनी होगी। सीएमए फाउंडेशन 2025 परिणाम में उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या और रोल नंबर जैसे प्रमुख विवरण शामिल होंगे। इसमें उस पाठ्यक्रम की भी जानकारी होगी, जिसके तहत परीक्षा दी गई थी, परीक्षा की स्थिति, पेपर-वार अंक और दोनों समूहों में प्राप्त कुल अंक।

ICMAI CMA Result 2025: टॉपर्स लिस्ट

संस्थान ने 2022 पाठ्यक्रम के तहत फाउंडेशन कोर्स के लिए सीएमए जून 2025 मेरिट सूची भी जारी की है। मेरिट लिस्ट के अनुसार रिया पोद्दार ने पहला स्थान हासिल किया है। सूरत के अक्षत अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। विशाखापत्तनम के मोहित दास और ब्यावर की भव्या अग्रवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

  1. रिया पोद्दार
  2. अक्षत अग्रवाल
  3. मोहित दास, भव्य अग्रवाल
  4. पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी
  5. मट्टुपल्ली गायत्री श्रव्या
  6. मैथ्रिका चोपड़ा, बंदी रेड्डी महेश्वर
  7. साई विश्वनाथ बोम्मकांति, विजया श्री के, अचिनि हर्षशिता
  8. टोलेटी मनोगना, पी कौशिक राज, अडेपल्ली विजेता
  9. रंजना एस, नंबूरी भारद्वाज वर्मा, कोंडरापु पूर्ण चंदू, वजाहथ अहमद, कुरुबा दीक्षित
  10. जेनी किशोरकुमार धमेलिया, कुसुमंची सात्विका, बोब्बा श्रुति, समुद्रला सात्विका, पोतनुरु नित्य संतोषिनी, तलसी गौतम कुमार

Also read ICAI CA Results 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटर, फाइनल रिजल्ट लिंक icai.org पर सक्रिय; टॉपर्स लिस्ट जांचें

CMA Foundation Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • आईसीएमएआई की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, सीएमए फ़ाउंडेशन जून 2025 रिजल्ट लिंक देखें।
  • अब अपना पहचान नंबर दर्ज करें और 'रिजल्ट देखें' बटन पर क्लिक करें।
  • सीएमए फाउंडेशन जून 2025 का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • सीएमए फाउंडेशन जून रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications