जामिया में परीक्षा परिणामों में तेजी लाने के लिए नए मूल्यांकन हॉल का उद्घाटन, 80% रिजल्ट पहले ही जारी

सीओई कार्यालय भवन की दूसरी मंजिल पर बने नए बहुउद्देशीय हॉल को परीक्षकों और मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है।

कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन किया। (इमेज-आधिकारिक)
कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन किया। (इमेज-आधिकारिक)

Santosh Kumar | July 7, 2025 | 10:01 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने के लिए एक नया मूल्यांकन हॉल शुरू किया है। यह हॉल परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में बनाया गया है। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया। जेएमआई ने इस बार प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अब तक 80% से अधिक परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिससे वह अन्य संस्थानों से आगे निकल गया है।

सीओई कार्यालय भवन की दूसरी मंजिल पर बने नए बहुउद्देशीय हॉल को परीक्षकों और मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है। यह हॉल पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें स्टोरेज रैक और बैठने की अच्छी व्यवस्था है।

जामिया के कुलपति ने क्या कहा?

इस हॉल में प्रवेश मूल्यांकन और उससे संबंधित सभी गतिविधियां एक ही स्थान पर आराम से की जा सकेंगी। इस मौके पर कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने परीक्षा परिणाम जारी करने की तीव्र गति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, "मैं सीओई, डिप्टी सीओई और सीओई कार्यालय के अत्यधिक कुशल प्रशासनिक और कार्यालय कर्मचारियों का आभारी हूं, जिनकी पिछले 3 महीनों की कड़ी मेहनत से 2025 प्रवेश की घोषणा संभव हो पाई है।"

Also readJMI Placement 2025: जामिया मिल्लिया के लॉ छात्रों को लीडिंग लॉ फर्म्स से मिले आउटस्टैंडिंग प्री-प्लेसमेंट ऑफर

जामिया अन्य विश्वविद्यालयों से आगे

प्रो. रिजवी ने कहा कि "एक जामिया, एक परिवार" का सपना तभी पूरा होगा जब सभी मिलकर काम करेंगे। नए हॉल से मूल्यांकन प्रक्रिया में तेज़ी आएगी। उन्होंने जेएमआई टीम को बधाई दी और सभी की कड़ी मेहनत की सराहना की।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शर्मा ने परीक्षा कार्य की जानकारी दी तथा समय पर मूल्यांकन के लिए संकाय का आभार व्यक्त किया। उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. हक ने बताया कि हॉल की योजना कुलपति एवं रजिस्ट्रार द्वारा बनाई गई थी।

उन्होंने बताया कि 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है तथा जामिया अन्य विश्वविद्यालयों से आगे है। नए मूल्यांकन हॉल के उद्घाटन से पहले वृक्षारोपण किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications