Abhay Pratap Singh | June 3, 2025 | 05:27 PM IST | 1 min read
बीए एलएलबी (ऑनर्स) के दो छात्रों को लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस इंडिया और ट्राइलीगल से प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले।
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) के विधि संकाय (फैकल्टी ऑफ लॉ) के छात्रों को प्रमुख विधि फर्मों (Leading Law Firms) से प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। इसके अलावा, जेएमआई के लॉ छात्रों को विदेशों के विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
बीए एलएलबी (ऑनर्स) के दो छात्रों को लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिस इंडिया और ट्राइलीगल से प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले, जो भारत की शीर्ष पूर्ण-सेवा विधि फर्मों में से हैं। इन छात्रों का वार्षिक पैकेज क्रमशः 9 एलपीए और 16.5 एलपीए है।
इसके अलावा, जामिया मिल्लिया के बीए एलएलबी (ऑनर्स) के एक अन्य छात्र को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम से मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कार्यक्रम के लिए प्रवेश का ऑफर मिला है।
Also readJMI Admission 2025: जामिया ने 24 पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म किए रीओपन, आवेदन तिथि जानें
आधिकारिक बयान के अनुसार, “छात्रों को कंपनियों में पर्याप्त पैकेज और उच्च शिक्षा में प्रवेश ऑफर की ये उपलब्धियां माननीय कुलपति, प्रोफेसर मज़हर आसिफ़ और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिज़वी के दूरदर्शी नेतृत्व में हासिल हुई हैं।”
विधि संकाय के डीन प्रोफेसर गुलाम यदानी ने प्लेसमेंट पहलों में तेजी लाने और उत्तीर्ण छात्रों के लिए विभिन्न नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने में गहरी दिलचस्पी लेने के लिए कुलपति के प्रयासों और दृष्टि की सराहना की।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, “प्रोफेसर यजदानी और अन्य संकाय सदस्यों ने छात्रों को उनकी असाधारण सफलता पर बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।”