Santosh Kumar | July 8, 2025 | 02:33 PM IST | 1 min read
उम्मीदवार अपने जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं।
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश समिति (जेएसी) दिल्ली ने बीटेक और बीआर्क कार्यक्रमों के लिए राउंड 4 सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर लॉग इन करके सीट आवंटन स्टेटस देख सकते हैं। जेएसी दिल्ली काउंसलिंग राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया लेख में आगे बताई गई है।
जेएसी काउंसलिंग 2025 के राउंड 4 में सीट पाने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच जाकर अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे। इसके लिए सबसे पहले सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना जरूरी है।
अगर दस्तावेजों में कोई गलती पाई जाती है तो उस अभ्यर्थी का एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा और उसे अगले काउंसलिंग राउंड में शामिल किया जाएगा। जो छात्र अपनी सीट से संतुष्ट होंगे उन्हें 1,03,000 रुपये सीट स्वीकृति फीस देनी होगी।
काउंसलिंग अधिकारी सभी दस्तावेजों और फीस भुगतान की स्थिति की जांच करेंगे। अगर किसी कॉलेज में सीटें खाली रह जाती हैं तो उनकी जानकारी 10 जुलाई से मिलेगी और स्पॉट राउंड के लिए रिपोर्टिंग 11 जुलाई से शुरू होगी।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से जेएसी दिल्ली 2025 काउंसलिंग राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं-