यूपीटीएटी काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,000 रुपए का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | July 3, 2025 | 07:35 AM IST
नई दिल्ली: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकि विश्वविद्यालय (AKTU) ने बीटेक प्रोग्राम के लिए उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग 2025 (UPTAC 2025) के लिए पंजीकरण की तिथि 6 जुलाई तक बढ़ा दी है। काउंसलिंग सत्र में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
यूपीटीएटी काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 1,000 रुपए का भुगतान करना होगा। यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए ऑनलाइन यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 च्वॉइस फिलिंग 10 से 12 जुलाई तक होगी। राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा।
वैध जेईई मेन, सीयूईटी यूजी, एनएटीए स्कोर वाले उम्मीदवार यूपीटीएटी काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी यूजी या सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करते समय प्रवेश के लिए एकेटीयू का चयन किया है, वे सीयूईटी के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
Also readJoSAA 2025 Round 3 Seat Allotment Result: जोसा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट josaa.nic.in पर जारी
UPTAC 2025 में 5 काउंसलिंग राउंड और दो विशेष राउंड होंगे। यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 प्रक्रिया में पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, विकल्प भरना, सीट आवंटन, शुल्क भुगतान, फ्रीज, फ्लोट और वापसी के लिए ऑनलाइन इच्छा और आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग शामिल है।
यूपीटीएसी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
यूपीटीएसी काउंसलिंग BTech/BArch/BBA/BMS/BCA/BDes/BPharm/BHMCT /BFAD/BFA/BVoc/MBA/MBA (एकीकृत)/MCA/MCA(एकीकृत)/MTech (एकीकृत) के प्रथम वर्ष और BTech/BPharmacy/MCA के द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए आयोजित एक ऑनलाइन राज्य स्तरीय काउंसलिंग है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।