जोसा राउंड 3 सीट आवंटन प्रक्रिया से नाम वापसी 2 जुलाई को शाम 5 बजे से शुरू होकर 4 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक की जा सकती है।
Abhay Pratap Singh | July 2, 2025 | 10:29 AM IST
नई दिल्ली: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) द्वारा आज यानी 2 जुलाई को जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 3 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया गया है। जोसा काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले आवेदक JoSAA की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जोसा राउंट 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जांच सकते हैं।
जोसा 2025 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। जोसा राउंड 3 सीट आवंटन प्रक्रिया से नाम वापसी 2 जुलाई को शाम 5 बजे से शुरू होकर 4 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक की जा सकती है।
शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए 127 संस्थानों में प्रवेश के लिए JoSAA काउंसलिंग आयोजित की जाती है। इसमें 47 अन्य-सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (अन्य-GFTI), 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर और 26 आईआईआईटी शामिल हैं। इन सभी संस्थानों के शैक्षणिक कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए जोसा काउंसलिंग आयोजित की जाती है।
उम्मीदवारों को जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया के किसी भी राउंड के दौरान सीट आवंटित होने पर तुरंत सीट स्वीकृति शुल्क (SAF) का भुगतान करना होगा। JoSAA 2025 काउंसलिंग का आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को सीट स्वीकृति शुल्क के रूप में 30,000 रुपए (आरक्षित श्रेणी के लिए 15,000 रुपए) का भुगतान करना होगा।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार जोसा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: