बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न पैरामेडिकल संस्थानों में सीटें आवंटित की जाती हैं।
Saurabh Pandey | July 8, 2025 | 01:09 PM IST
नई दिल्ली : डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (DCECE) के आधार पर राज्य के बिहार सरकार के विभिन्न सरकारी अस्पतालों एवं अन्य मान्यता प्राप्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के विभिन्न पैरा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) तथा पैरा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) [पीएमएम] पाठयक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग के तहत वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स 10 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 14 जुलाई से शुरू होगी, जबकि सीट आवंटन और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 तक है।
बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग के लिए पहले राउंड की प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट जारी 25 जुलाई को जारी किया जाएगा। राउंड-1 प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट के खिलाफ उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 तक ईमेल आईडी objection.bceceboard@gmail.com के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग के लिए पहले राउंड का अंतिम सीट आवंटन परिणाम 28 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। राउंड 1 आवंटन आदेश 28 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं। पहले राउंड के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 चलेगी।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न पैरामेडिकल संस्थानों में सीटें आवंटित की जाती हैं। बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 का मुख्य उद्देश्य डीसीईसीई में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके रैंक और प्राथमिकता के आधार पर पैरामेडिकल कोर्सेज में दाखिला प्रदान करना है।
बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर बताया है कि अपरिहार्य कारणों से न सिर्फ परीक्षा परिणाम रद्द किया गया है, बल्कि 7 जुलाई से शुरू होने वाले प्रथम चक्र के ऑनलाइन साक्षात्कार को भी स्थगित कर दिया गया है।
Santosh Kumar