NEET MDS 2025: भारत के टॉप 5 डेंटल संस्थानों में उत्तर प्रदेश (यूपी) के लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर है।
Abhay Pratap Singh | April 14, 2025 | 04:07 PM IST
नई दिल्ली: भारत के टॉप डेंटल कॉलेजों में एडमिशन लेना लगभग सभी छात्रों का सपना होता है। दंत चिकित्सा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEED MDS) में उपस्थित होना होता है। पीजी डेंटल प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए नीट एमडीएस एक मात्र प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा किया जाता है। एमडीएस प्रोग्राम, बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) छात्रों को दंत चिकित्सा के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञ बनने के लिए तैयार करता है।
नीट एमडीएस पात्रता मानदंड की जांच उम्मीदवार नीचे कर सकते हैं:
नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 (NIRF 2024) के अनुसार भारत के टॉप एमडीएस डेंटल कॉलेजों में सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (चेन्नई), मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज (मणिपाल), मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (दिल्ली), किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (लखनऊ) और डॉ डीवाई पाटिल विद्यापीठ (पुणे) का नाम शामिल है। इस लेख में भारत के शीर्ष चिकित्सा कॉलेजों उनकी एनआईआरएफ रैंकिंग, पात्रता मानदंड और फीस सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई को एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग ‘डेंटल’ श्रेणी में पहला स्थान दिया गया है। एसआईएमएटीएस एक निजी संस्थान है। यह संस्थान सर्जरी और चिकित्सा के क्षेत्र में यूजी, पीजी और सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम प्रदान करता है। एसआईएमटीएस अपने स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम में नीट एमडीएस के माध्यम से योग्य छात्रों को दाखिला देता है। एसआईएमटीएस में एमडीएस प्रोग्राम की कुल ट्यूशन फीस 9 लाख - 49.5 लाख रुपए है। अधिक जानकारी के लिए सविता इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट www.saveetha.com पर विजिट कर सकते हैं।
देश के शीर्ष डेंटल कॉलेजों में मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज दूसरे स्थान पर है। एनआईआरएफ रैंकिग 2024 ‘डेंटल’ कैटेगरी में एमसीओडीएस को 2nd रैंक मिली है। एमसीओडीएस यूजी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे बीडीएस, एमडीएस और डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट आदि प्रदान करता है। मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एक निजी संस्थान है। एमडीएस प्रोग्राम की कुल ट्यूशन फीस 19.5 लाख - 43.5 लाख रुपए तक है। मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज में एमडीएस में नीट-पीजी स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है। अधिक जानकारी के लिए www.manipal.edu पर विजिट कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 में ‘डेंटल’ कैटेगरी में दिल्ली स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज को तीसरा स्थान दिया गया है। एमएएमसी एक सरकारी कॉलेज है, जो अब दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है। मौलाना आजाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीडीएस और एमडीएस प्रोग्रामों में छात्रों को क्रमशः नीट और नीट एमडीएस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला देता है। एमएएमसी में एमडीएस प्रोग्राम की प्रति वर्ष कुल ट्यूशन फीस 46,800 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) की वेबसाइट mamc.delhi.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को डेंटल कैटेगरी के तहत एनआईआरएफ 2024 में चौथा स्थान मिला है। केजीएमयू लखनऊ एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। केजीएमयू यूजी डिप्लोमा, बीएससी, बीडीएस, एमडी, एमबीबीएस, एमएस, डीएम, एमडीएस और पीजी डिप्लोमा सहित अन्य मेडिकल प्रोग्रामों में छात्रों को प्रवेश देता है। केजीएमयू में एमडीएस प्रोग्राम में नीट एमडीएस स्कोर के माध्यम से दाखिला दिया जाता है। केजीएमयू में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स की कुल ट्यूशन फीस 1.64 लाख रुपए तक है। अधिक जानकारी के लिए केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाएं।
भारत के टॉप 10 डेंटल कॉलेजों में डीवाई पाटिल विद्यापीठ पांचवें नंबर पर है। डेंटल श्रेणी में डीवाईपी विद्यापीठ को एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 5वां स्थान और मेडिकल श्रेणी में 11वां स्थान मिला है। डीवाई पाटिल विद्यापीठ चिकित्सा, दंत चिकित्सा, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, जैव प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और होम्योपैथी के क्षेत्र में पाठ्यक्रम प्रदान करता है। डीपीयू एक स्व-वित्तपोषित डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी है। 3-वर्षीय एमडीएस कार्यक्रम के लिए ट्यूशन फीस 38.30 लाख रुपए से 51.00 लाख रुपए तक।डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी एमडीएस में प्रवेश 2025 में NEET MDS के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए डीवाईपी विद्यापीठ की वेबसाइट dpu.edu.in पर विजिट करें।