GGSIPU Counselling 2024: जीजीएसआईपीयू ने एमबीए, एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग डेट 20 मई तक बढ़ाई
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में CLAT स्कोर से एलएलबी और एलएलएम तथा CAT स्कोर से एमबीए में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | May 8, 2024 | 11:14 AM IST
नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) ने एमबीए, एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि 20 मई तक बढ़ा दी है। जीएसआईपीयू में प्रवेश लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in/admission2024main.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जीजीएसआईपीयू ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पहले भर चुके उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके आलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने वाले आवेदकों को 1,500 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
स्नातक एलएलबी कार्यक्रमों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 (CLAT UG 2023) स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि CLAT PG 2023 स्कोर के माध्यम से छात्र एलएलएम में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।
Also read VITEEE Counseling 2024: वीआईटीईईई 2024 काउंसलिंग पंजीकरण viteee.vit.ac पर आज से शुरू, शेड्यूल जानें
जीजीएसआईपीयू द्वारा एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों के लिए क्रमशः 2,940 और 100 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी (ऑनर्स), इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी, इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) और इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी कार्यक्रमों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं।
Guru Gobind Singh Indraprastha University 2024: शैक्षणिक योग्यता
जीजीएसआईपीयू में पाठ्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदन से पहले कैंडिडेट को पात्रता मानदंड पढ़ लेना चाहिए:
एमबीए प्रोग्राम -
एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या संचालन अनुसंधान में कम से कम एक विषय में होना चाहिए।
एलएलएम प्रोग्राम-
आवेदक के पास न्यूनतम 55% अंकों में एलएलबी डिग्री या समकक्ष लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डिग्री बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
बीए/बीबीए एलएलबी प्रोग्राम-
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। कैंडिडेट को मुख्य, वैकल्पिक या कार्यात्मक विषय के रूप में अंग्रेजी भाषा में उत्तीर्ण होनी चाहिए।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें