GGSIPU Counselling 2024: जीजीएसआईपीयू ने एमबीए, एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग डेट 20 मई तक बढ़ाई
Abhay Pratap Singh | May 8, 2024 | 11:14 AM IST | 2 mins read
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में CLAT स्कोर से एलएलबी और एलएलएम तथा CAT स्कोर से एमबीए में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) ने एमबीए, एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि 20 मई तक बढ़ा दी है। जीएसआईपीयू में प्रवेश लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in/admission2024main.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जीजीएसआईपीयू ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पहले भर चुके उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके आलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने वाले आवेदकों को 1,500 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
स्नातक एलएलबी कार्यक्रमों में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 (CLAT UG 2023) स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि CLAT PG 2023 स्कोर के माध्यम से छात्र एलएलएम में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।
Also read VITEEE Counseling 2024: वीआईटीईईई 2024 काउंसलिंग पंजीकरण viteee.vit.ac पर आज से शुरू, शेड्यूल जानें
जीजीएसआईपीयू द्वारा एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रमों के लिए क्रमशः 2,940 और 100 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी (ऑनर्स), इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी, इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) और इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी कार्यक्रमों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं।
Guru Gobind Singh Indraprastha University 2024: शैक्षणिक योग्यता
जीजीएसआईपीयू में पाठ्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदन से पहले कैंडिडेट को पात्रता मानदंड पढ़ लेना चाहिए:
एमबीए प्रोग्राम -
एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र या संचालन अनुसंधान में कम से कम एक विषय में होना चाहिए।
एलएलएम प्रोग्राम-
आवेदक के पास न्यूनतम 55% अंकों में एलएलबी डिग्री या समकक्ष लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डिग्री बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
बीए/बीबीए एलएलबी प्रोग्राम-
उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। कैंडिडेट को मुख्य, वैकल्पिक या कार्यात्मक विषय के रूप में अंग्रेजी भाषा में उत्तीर्ण होनी चाहिए।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज