अधिकारी ने बताया कि संस्थान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और जांच में सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
Press Trust of India | July 18, 2025 | 10:48 PM IST
कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर में शुक्रवार (18 जुलाई) को बीटेक के चौथे वर्ष के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। इस साल जनवरी के बाद से आईआईटी परिसर में इस तरह का यह चौथा मामला है। संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र रीतम मंडल (21) का शव परिसर के राजेंद्र प्रसाद (आरपी) हॉल छात्रावास भवन स्थित उसके कमरे में फंदे से लटका मिला।
छात्रावास में रीतम के साथ रहने वाले एक छात्र ने बताया कि कोलकाता निवासी यह छात्र बृहस्पतिवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया था और उसके व्यवहार में किसी तरह की कोई असामान्यता नहीं थी।
आईआईटी के अधिकारी ने बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद सुबह परिसर स्थित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संस्थान के सुरक्षा गार्डों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और शव को फंदे से लटका पाया।
अधिकारी ने बताया कि संस्थान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और जांच में सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है। आईआईटी ने एक बयान में छात्र रीतम मंडल की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
बयान में कहा गया है, "छात्र 18 जुलाई की सुबह राजेंद्र प्रसाद हॉल ऑफ रेजिडेंस स्थित अपने कमरे में मृत पाया गया। सूचना मिलने पर संस्थान की सुरक्षा प्रतिक्रिया टीम ने तत्काल कार्रवाई की और छात्रावास परिसर में पहुंची।"
इसके बाद, संस्थान की मेडिकल टीम, निदेशक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय पुलिस अधिकारी पहुंचे। छात्र के परिवार से भी तुरंत संपर्क किया गया। बयान में दावा किया गया कि युवक के व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं देखी गई।
बयान के अनुसार, रीतम मंडल हाल ही में गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद कैंपस लौटा था और कक्षाएं भी शुरू कर दी थीं। संस्थान ने बताया कि परामर्श केंद्र के रिकॉर्ड में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी के कोई पूर्व संकेत नहीं मिले हैं।
बयान में कहा गया है कि जांच जारी है और संस्थान पूरा सहयोग कर रहा है। बयान के अनुसार, संस्थान ने घटना की जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक तथ्य-खोज समिति का गठन किया है।
इस संबंध में, प्रवेश चाहने वाले सभी अभ्यर्थियों/छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय प्रवेश संबंधी संदेश या सूचनाएं केवल admission.help@bhu.ac.in या admission@bhu.ac.in पर ईमेल के माध्यम से भेजता है।
Santosh Kumar