ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या, डीन सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज, दो प्रोफेसर अरेस्ट

शारदा विश्वविद्यालय की बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने कहा कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने कहा कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | July 20, 2025 | 01:31 PM IST

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में मेडिकल की एक छात्रा ने शुक्रवार रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसे प्रताड़ित करने के आरोप में डीन समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित शारदा विश्वविद्यालय की बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा ज्योति के पिता रमेश जांगड़ा ने डीन डॉ. एम सिद्धार्थ, प्रोफेसर सैरी, महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

डीन और प्रोफेसरों की प्रताड़ना रही वजह

पिता का आरोप है कि ज्योति ने डीन और प्रोफेसरों की प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर आत्महत्या की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया था, जिसके बाद वे कॉलेज आए थे और डीन से मिले भी थे।

रमेश ने बताया कि उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि ज्योति के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होगा, लेकिन उसका उत्पीड़न जारी रहा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात उन्होंने अपनी बेटी को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

इसके बाद उनकी बेटी के साथ कमरे में रह रही एक अन्य छात्रा ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। पिता का कहना है कि उन्होंने रात में ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन कॉलेज ने पुलिस को भी सूचित नहीं किया।

Also readIIT Kharagpur News: आईआईटी खड़गपुर के हॉस्टल के कमरे में बीटेक के चौथे वर्ष के छात्र का शव लटका मिला

सुसाइड नोट बरामद, कॉलेज प्रशासन दोषी

पिता ने कहा कि छात्रा ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कॉलेज प्रशासन के लोगों को दोषी ठहराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दो प्रोफेसर महेंद्र एवं सैरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सुसाइड नोट में लिखा है, ‘‘अगर मेरी मौत हो जाती है, तो पीसीपी और डेंटल मटेरियल के शिक्षक दोषी हैं। मेरी मौत के लिए महेंद्र सर और सैरी मैम जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे सलाखों के पीछे जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया।"

शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने कहा कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। डीन के अनुसार, ज्योति ने परीक्षा की कॉपी पर प्रोफेसर के जाली हस्ताक्षर किए थे, जिसके लिए उसे फटकार लगाई गई और उसके परिवार वालों को भी बुलाया गया।

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, 9152987821 पर भी कॉल कर सकते हैं। आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर लिंक पर उपलब्ध हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications