Abhay Pratap Singh | July 15, 2025 | 08:59 AM IST | 2 mins read
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई को आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा) परीक्षा 2025 (LT Grade Teacher Exam 2025) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी।
आयोग द्वारा जारी संक्षिप्त नोटिस में कहा गया कि, “इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 28.07.2025 को आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। यूपीपीएससी एलटी ग्रेड टीचर नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाण पत्र का प्रोफॉर्मा सहित अन्य विवरण जांच सकेंगे।”
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 7,466 रिक्त पदों को भरेगा, जिसमें राजकीय विद्यालयों के अंतर्गत पुरुष के 4,860 पद और महिला उम्मीवारों के 2,525 पद शामिल हैं। इसके अलावा, दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत कुल 81 पद हैं। नोटिस में कहा गया कि रिक्तियों की संख्या घट/ बढ़ सकती है।
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए अथवा उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 1985 से पहले तथा 1 जुलाई, 2004 के बाद नहीं हुआ हो। आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।
यूपी सहायक अध्यापक परीक्षा 2025 (टीजीटी कैटेगरी) के लिए आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 4 सितंबर, 2025 तक खुली रहेगी। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए।
नोटिस में कहा गया कि, “आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पूर्व वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें, क्योंकि ‘ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन’ ही स्वीकार किए जाएंगे।” अधिक जानकारी के लिए यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाएं।