Academic WorldQuest 2025: अमेरिकी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

राज्यपाल ने भारतीय समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला और महिलाओं की शिक्षा, जागरुकता और आर्थिक स्वतंत्रता में सुधार के लिए सरकारी योजनाओं को श्रेय दिया।

अमेरिकी छात्र प्रतिनिधि मंडल में हाई स्कूल के 7 छात्र और 3 अभिभावक शामिल थे। (स्त्रोत-एक्स/@GovernorofUp)
अमेरिकी छात्र प्रतिनिधि मंडल में हाई स्कूल के 7 छात्र और 3 अभिभावक शामिल थे। (स्त्रोत-एक्स/@GovernorofUp)

Press Trust of India | July 9, 2025 | 08:31 AM IST

लखनऊ: अमेरिका के छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार (8 जुलाई, 2025) को राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना मिसौला द्वारा आयोजित 'इकोनोक्वेस्ट 2025' और 'एकेडमिक वर्ल्डक्वेस्ट 2025' कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूल के 7 छात्र और 3 अभिभावक शामिल थे।

मोंटाना वर्ल्ड अफेयर्स काउंसिल और सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूतावास के संयुक्त तत्वावधान में उनकी इस भारत यात्रा का आयोजन किया गया है। राजभवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बातचीत के दौरान छात्रों ने भारत की मजबूत और समृद्ध शिक्षा प्रणाली की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें महिला सशक्तीकरण की दिशा में देश के प्रयास बेहद प्रेरणादायक लगे।

राज्यपाल ने भारतीय समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला और महिलाओं की शिक्षा, जागरुकता और आर्थिक स्वतंत्रता में सुधार के लिए सरकारी योजनाओं को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि अधिकांश विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों में महिलाएं ही अक्सर अपनी कक्षाओं में अव्वल आती हैं और स्वर्ण पदक जीतती हैं।

Also readCSSS 2025: कॉलेज और विवि के छात्रों के लिए केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट जानें

पटेल ने भारत की साक्षरता और शहरी नियोजन की प्राचीन परंपराओं से छात्रों को परिचित कराते हुए देश के ऐतिहासिक शिलालेखों और मोहनजोदड़ो जैसे पुरातात्विक स्थलों के बारे में चर्चा की। उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को शिक्षा का वैश्विक केंद्र बताया और इसे पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की प्रशंसा की।

पटेल ने यह भी कहा कि भारत में आज महिलाएं कृषि, पशुपालन, पुलिस, प्रशासन, राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। गवर्नर ऑफ उत्तर प्रदेश ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मोंटाना (अमेरिका) से सांस्कृतिक एवं शैक्षिक आदान-प्रदान हेतु भारत आए छात्र प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।”

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications