CSSS 2025: कॉलेज और विवि के छात्रों के लिए केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट जानें

केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना 2025 के तहत नई और नवीकरण दोनों छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 के लिए scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 के लिए scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 7, 2025 | 12:47 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना (CSSS) के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र छात्र नेशनल स्कॉलपशिप पोर्टल scholarships.gov.in के माध्यम से सीएसएसएस 2025 फॉर्म भर सकते हैं।

शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने में मदद करना है। केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना 2025 के तहत नई और नवीकरण दोनों छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “वर्ष 2025-26 के लिए महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना, वर्ष 2024 के लिए प्रथम नवीनीकरण, वर्ष 2023 के द्वितीय नवीनीकरण, वर्ष 2022 के लिए तृतीय नवीनीकरण और वर्ष 2021 के लिए चतुर्थ नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।”

Also readPM YASASVI Scholarship 2025: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया कक्षा 9, 11 के ओबीसी छात्रों के लिए शुरू

सूचना में आगे कहा गया कि, “सभी अभ्यर्थियों को समय-सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने तथा संस्थानों (यदि अपेक्षित हो तो संस्थान को मूल दस्तावेज दिखाएं) से अपने ऑनलाइन आवेदन सत्यापित कराने की सलाह दी जाती है। संस्थान के सभी नोडल अधिकारी संस्थान के लॉगिन पर ऑनलाइन आवेदन का समय से सत्यापन कर सकते हैं।”

सीएसएसएस योजना छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के दौरान उनके दैनिक शिक्षा खर्च में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। स्नातक छात्रों को पहले तीन वर्षों के लिए 12,000 रुपए प्रति वर्ष मिलते हैं। वहीं, स्नातकोत्तर (PG) छात्रों को प्रति वर्ष 20,000 रुपए आर्थिक मदद की जाती है।

CBSE Central Sector Scholarship 2025: पात्रता मानदंड

  • कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में सफल छात्रों के 80% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन नियमित यूजी/ पीजी पाठ्यक्रम का छात्र हो।
  • डिप्लोमा छात्र इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं हैं।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications