Abhay Pratap Singh | July 6, 2025 | 05:48 PM IST | 2 mins read
विश्वविद्यालय ने कहा कि, फॉर्म में सुधार करते समय उम्मीदवारों को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि एक बार जमा किए गए सुधार फॉर्म फिर से नहीं खुलेंगे।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आज यानी 6 जुलाई से डीयू यूजी आवेदन फॉर्म 2025 के लिए सुधार विंडो खोल दी है। चरण 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाले अभ्यर्थी कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल admission.uod.ac.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
डीयू यूजी प्रवेश 2025 के लिए सीएसएएस यूजी करेक्शन विंडो 11 जुलाई तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को डीयू यूजी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए केवल एक ही मौका दिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने त्रुटियों को रोकने के लिए डीयू सीएसएएस यूजी फॉर्म 2025 में ऑटो-चेक भी शुरू किया है।
विश्वविद्यालय ने कहा कि, फॉर्म में सुधार करते समय उम्मीदवारों को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि एक बार जमा किए गए सुधार फॉर्म फिर से नहीं खुलेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सुधार विंडो तक पहुंचने से पहले सभी सुधार विवरणों को नोट कर लें। छात्रों को एक ही प्रयास में सुधार करना होगा।
Also readDU UG Admission 2025: डीयू यूजी एडमिशन शेड्यूल जारी, सीएसएएस फेज II 8 जुलाई से होगा शुरू
आधिकारिक सूचना के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय दो चरणों में डीयू यूजी पंजीकरण प्रक्रिया 2025 आयोजित करेगा। डीयू यूजी प्रवेश 2025 के लिए चरण-2 का आयोजन 8 जुलाई से किया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई तय की गई है।
अधिसूचना में कहा गया कि, 8 जुलाई को वरीयता क्रम में पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनने के लिए च्वॉइस फिलिंग की सुविधा शुरू होगी। आवेदकों को 8 से 14 जुलाई के बीच अपनी पसंद का चयन करना होगा। इस बीच, डीयू अकादमिक परिषद ने यूजी छात्रों के लिए नए वैकल्पिक पाठ्यक्रम सिख शहादत और रेडियो जॉकींग को मंजूरी दे दी है।
दिल्ली विश्वविद्यालय सीयूईटी स्कोर के आधार पर 71,624 सीटों पर छात्रों को प्रवेश देगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 4 जुलाई को 10.71 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएड 2025 (CUET UG 2025) के परिणाम घोषित कर दिए हैं।