NMMS UP Result 2024-25: एनएमएमएस यूपी परीक्षा रिजल्ट entdata.co.in पर जारी

यूपी एनएमएमएस रिजल्ट मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों के नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम पेपर में प्राप्त अंक, प्राप्त रैंक आदि दर्ज है।

एनएमएमएस यूपी परीक्षा रिजल्ट जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 25, 2024 | 11:41 AM IST

नई दिल्ली : परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की तरफ से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2024-25 (एनएमएमएस यूपी) परिणाम जारी कर दिया गया है। एनएमएमएस यूपी रिजल्ट चयनित उम्मीदवारों की मेरिट सूची के रूप में जारी किया गया है। अंतरिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की जिलेवार मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर प्रकाशित कर दी गई है।

यूपी एनएमएमएस रिजल्ट मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों के नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम पेपर में प्राप्त अंक, प्राप्त रैंक आदि दी गई है। एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना से प्राप्त वित्तीय सहायता चयनित उम्मीदवारों को उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करती है। एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2023-24 5 नवंबर, 2023 को आयोजित की गई थी।

NMMS UP Result 2024-25 रिजल्ट डिटेल

  • रोल नंबर
  • चयनित अभ्यर्थियों के नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • एमएटी स्कोर
  • सैट स्कोर
  • कुल मार्क
  • रैंक

Also read Gujarat NMMS Final Answer Key 2024: गुजरात एनएमएमएस फाइनल आंसर की sebexam.org पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

NMMS Result 2024 रिजल्ट डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'एनएमएमएस परीक्षा परिणाम यूपी 2023-24' पर क्लिक करें।
  • अब, संबंधित जिले के नाम पर क्लिक करें।
  • एनएमएमएस मेरिट सूची उत्तर प्रदेश संबंधित जिले की स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।
  • अब अपने डिवाइस पर एनएमएमएस यूपी मेरिट सूची 2023-24 की पीडीएफ डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]