Saurabh Pandey | April 25, 2024 | 11:03 AM IST | 1 min read
बीएसईबी ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) के आयोजन एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में सूचना जारी की है।
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की तरफ से बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 4 मई तक है।
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प देना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा देने के बाद यदि उनका प्रवेश पत्र खो जाता है, तो उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी।
बीएसईबी बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 1100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान 4 मई तक किया जा सकेगा।
बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 के प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2:30 मिनट की होगी।
बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए कैटेगरीवाइज पास प्रतिशत निम्नलिखित है।