नवोदय विद्यालय समिति भोपाल शिक्षक भर्ती 2024 के तहत टीजीटी और पीजीटी के 500 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | April 25, 2024 | 07:20 AM IST
नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति भोपाल (एनवीएस भोपाल) द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। एनवीएस भोपाल द्वारा कल यानी 26 अप्रैल 2024 को टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 रिक्त पदों पर टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एनवीएस शिक्षक भर्ती 2024 के तहत आवेदकों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
एनवीएस भोपाल टीजीटी पीजीटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, एक्स - नवोदय विद्यालय टीचर के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।
Also readJEE Main Result 2024 (Out) Live: जेईई मेन अप्रैल 2024 रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स देखें
एनवीएस भोपाल शिक्षक भर्ती के तहत उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 16 मई को किया जाएगा। बता दें कि, आवेदन के लिए उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। पात्रता और मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
एनवीएस भोपाल शिक्षक भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन मोड में इंटरव्यू नीचे दिए गए पते पर आयोजित किया जाएगा:
कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन कर अंतिम तिथि यानी 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं: